Entertainment

Rahat Fateh Ali Khan दुबई में गिरफ्तार! परफॉर्म करने गए सिंगर को एयरपोर्ट से थाने ले गई पुलिस

Google news

मशहूर सिंगर राहत फतेह अली खान को लेकर बड़ी खबर आ रही है। सिंगर को दुबई एयरपोर्ट पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मशहूर पाकिस्तानी सिंगर को लेकर कहा जा रहा है कि वो फिलहाल दुबई में हैं। दुबई एयरपोर्ट पर ही सिंगर को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। उनके खिलाफ ये एक्शन उनके पूर्व मैनेजर की शिकायत के बाद लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगर के पुराने मैनेजर सलमान अहमद ने दुबई में उनके खिलाफ कंप्लेंट फाइल करवाई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगर और उनके एक्स मैनेजर के बीच पिछले कुछ समय से काफी विवाद चल रहा था। दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा इतना बढ़ गया कि सिंगर ने कहा-सुनी के बाद अपने मैनेजर को नौकरी से ही निकाल दिया। अब उनके एक्स मैनेजर ने दुबई, बुर्ज समेत कई शहरों में सिंगर के खिलाफ कंप्लेंट फाइल कराई है। ऐसे में कहा जा रहा है कि सिंगर को यूएई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राहत फतेह अली खान को पुलिस स्टेशन ले जाया जा चुका है।

बताया जा रहा है कि सिंगर दुबई में म्यूजिकल शो करने पहुंचे थे। उनके दुबई के साथ-साथ यूएई के खई और अन्य शहरों में परफॉर्मेंस थे और इस सिलसिले में वो विदेश आए थे और अब वो पुलिस स्टेशन पहुंच चुके हैं। हालांकि, ये झगड़ा किस बात को लेकर हुआ था और कंप्लेंट में क्या कहा गया है? उसे लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। न ही अभी तक इस मामले पर कोई ऑफिशियल बयान आया है। ऐसे में फैंस भी सिंगर के गिरफ्तार होने की खबर सुनकर शॉक्ड रह गए हैं।

अब सामने आई लेटेस्ट रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि सिंगर पर डिफेमेशन का आरोप लगाया गया है। मानहानि के आरोप में पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभी सब सिंगर या उनकी टीम के रिएक्शन का इंतजार कर रहे हैं। सभी को चिंता हो गई है कि विदेश में उनके साथ ये क्या हो गया।

Sumit ZaaDav

Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण