नीतीश ने बिहार में दलितों के लिए जो किया राहुल उसकी कल्पना भी नहीं कर सकते: संजय झा
पटना । जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा ने अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भेजे गए उनके पत्र का जवाब दिया है।
शुक्रवार को सोशल मीडिया एक्स पर जारी पत्र में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बाबा साहब के पद चिह्नों पर चलते हुए बिहार में दलितों और पिछड़ों के लिए जो किया है, आप और आपके गठबंधन के नेता राहुल गांधी उसे करने की कल्पना भी नहीं कर सकते।
उन्होंने कहा कि वे केजरीवाल की असली पीड़ा समझ सकते हैं। उनका दर्द यह है कि उस दिन सदन में उनके गठबंधन के नेता राहुल गांधी, उनकी पार्टी और उनके परिवार की कलई खुल रही थी। कांग्रेस ने पूज्य बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर, उनकी सोच और संविधान के साथ जो किया वह सच पूरे देश के सामने आ रहा था। गृह मंत्री अमित शाह ने उस दिन इतिहास के वो पन्ने पलटे, जो राहुल गांधी नहीं देखना चाहते हैं।
केजरीवाल जी को याद दिलाना चाहूंगा कि कांग्रेस का बाबा साहब के साथ किया गया दुर्व्यवहार अक्षम्य है। 1955 में नेहरू जी ने खुद को जबकि 1971 में इंदिरा जी ने खुद को भारत रत्न दिया। बाबा साहब को भारत रत्न मिलने में चार दशक से ज्यादा लग गए। उनको यह सम्मान 1990 में तभी मिला जब कांग्रेस को जनता ने सत्ता से बाहर कर दिया। उस सरकार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी मंत्री हुआ करते थे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.