भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ के कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ाने से जुड़ी जानकारी बुधवार को बीसीसीआई द्वारा शेयर की गई थी। अब गुरुवार को इस पर नया अपडेट सामने आया है। 30 नवंबर को दिल्ली में बीसीसीआई अधिकारियों के साथ टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और राहुल द्रविड़ के बीच मीटिंग हुई। इसमें आगामी सीरीज का स्क्वॉड तो चुना गया। साथ ही राहुल द्रविड़ ने अपने बयान से नया मोड़ ला दिया।
हेड कोच का कॉन्ट्रैक्ट नहीं किया साइन!
इस मीटिंग के बाद से जानकारी सामने आई कि, राहुल द्रविड़ ने अभी तक बीसीसीआई द्वारा दोबारा हेड कोच बनाए जाने के कॉन्ट्रैक्ट पर साइन नहीं किया है। उन्होंने एक बयान दिया जिसके हवाले से रिपोर्ट्स में बताया गया कि,’मैंने अभी तक कुछ साइन नहीं किया है। बीसीसीआई की तरफ से अभी तक पेपर्स नहीं आए हैं। बोर्ड को इसे ऑफिशियल करना होगा।’
BCCI ने शेयर किया था पोस्ट
बीसीसीआई द्वारा 29 नवंबर को बकायदा पोस्ट करते हुए राहुल द्रविड़ समेत सभी सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों का कार्यकाल बढ़ाने की बात कही गई थी। अब एक दिन बाद राहुल द्रविड़ के बयान ने फिर से सभी बातों पर फिर से डिबेट शुरू करवा दिया है। राहुल द्रविड़ ने 2021 में टीम इंडिया की बतौर हेड कोच कमान संभाली थी। अब खबरें थीं कि उनका कॉन्ट्रैक्ट 2024 टी20 वर्ल्ड कप तक बढ़ा दिया गया है। इसको लेकर फिलहाल अब ऑफिशियल जानकारी का इंतजार है।
साउथ अफ्रीका सीरीज पर ऐलान का इंतजार
अभी गुरुवार को हर भारतीय फैन को साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का इंतजार है। इससे जुड़ी रिपोर्ट्स सामने आने लगी हैं। ऑफिशियल अपडेट का इंतजार है। कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा टी20 और टेस्ट में कप्तानी करेंगे। जबकि केएल राहुल को वनडे सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है। अभी हालांकि, राहुल द्रविड़ के बयान के बाद हेड कोच के तौर पर कौन जाएगा इसको लेकर भी सस्पेंस बना हुआ है। उम्मीद है कुछ ही देर में इस पर अंतिम फैसला आ जाएगा।