राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार के कांग्रेस नेताओं से की मुलाकात, इन मुद्दों पर की चर्चा
गैर भाजपाई दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) में सीटों के बटवारे को अंतिम रूप देने के पहले कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने बिहार के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के साथ दिल्ली में बैठक की है.मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ बिहार के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं की इस बैठक में बिहार कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी मोहन प्रकाश और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह भी शामिल हुए।
इस बैठक में बिहार में कांग्रेस को कितनी सीटें चाहिए, इस पर प्रदेश के नेताओं से राय ली गई. बैठक में डा. अशोक कुमार, प्रेमचंद्र मिश्रा समेत दर्जन भर कांग्रेस नेताओं ने भाग लिया. इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।
बैठक के बाद मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि लोक सभा चुनाव संबंधित तैयारियों को लेकर बिहार कांग्रेस नेताओं से चर्चा हुई. बिहार में महागठबंधन सरकार मजबूती से बिहार के लोगों को आशा के अनुरूप काम कर रही है. हम सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्ध हैं. बिहार की तरक्की, खुशहाली और अमन-चैन के लिए कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता पूरी मेहनत से जन-जन तक जाने को और बिहार के लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप खरा उतरने को तत्पर है।
बता दें कि पिछली दफा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने राज्य की नौ लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था. उस समय पार्टी का तालमेल राजद के साथ था. इस बार भी कांग्रेस इंडिया गठबंधन के घटक दलों के साथ बिहार में सम्मानजनक सीटें चाहती है. माना जा रहा है कि इंडिया गठबंधन की अगली बैठक के पूर्व सीटों के बंटवारे का मसला सुलझा लिया जायेगा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.