पूरे देश में आज राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है, इसको लेकर उत्सव का माहौल है, चारों तरह से सिर्फ ‘राम’ नाम की गूंज ही सुनने को मिल रही है। वहीं आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को लेकर असम में है। यहां राहुल गांधी भी अपने साथियों के साथ सड़क पर ‘रघुपति राघव राजा राम’ गाते हुए दिख रहे हैं। बता दें कि राहुल गांधी मंदिर में न जाने देने पर विरोध व्यक्त करते हुए सड़क पर साथियों के साथ धरना पर बैठ गए हैं। इस वीडियो भी सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।
सड़क पर बैठ राहुल गांधी ने गाया ‘रघुपति राघव…
इस वीडियो में राहुल गांधी अपने साथियों के साथ सड़क पर बैठे हुए दिख रहे हैं। इस दौरान राहुल गांधी के सभी साथी तालियां बजाते हुए ‘रघुपति राघव राजा राम’ गा रहे हैं। यह वीडियो पोस्ट होने के साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस वीडियो को कुछ मिनट में 2 लाख 83 हजार लोगों ने देख लिया है। साढ़े 5 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर कमेंट करते हुए कई राहुल गांधी के इस अहिंसात्मक प्रतिरोध की तारीफ की है। वहीं, कई लोग वीडियो में गाए जा रहे ‘राम’ भजन को प्राण प्रतिष्ठा से जोड़ रहे हैं।
क्यां बोल रहे हैं लोग?
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान राहुल को मिल रहे जनसमर्थन से घबराकर उन्हें रोकने की कोशिश की जा रही है। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि धर्म पर राजनीति का पहरा है, पहले तिजोरियों पर था लेकिन अब ‘मंदिर और मस्जिदों’ पर भी पहरा है।