राहुल गांधी ने नीतीश कुमार से पूछा-कब बना रहे हैं मंत्री, CM ने लालू की तरफ देख दिया दिलचस्प जवाब, तेजस्वी भी वहीं थे
बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी एकता की बैठक के बाद एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में राजद सुप्रीमो लालू यादव, सीएम नीतीश कुमार, राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह दिख रहे हैं. दरअसल पटना में तमाम विपक्षी दलों की बैठक के बाद राहुल गांधी, नीतीश कुमार और लालू यादव से मिले थे. इस दौरान उनके बीच जो बातचीत हुई उसका दिलचस्प वीडियो सामने आया है. इस दौरान राहुल ने सीएम नीतीश से पूछा कि कांग्रेस नेताओं को कब मंत्री बना रहे हैं, इस पर नीतीश कुमार ने उनसे पूछा, ‘कै गो को बनवाना है।
इस वीडियो में राजद सुप्रीमो लालू यादव, सीएम नीतीश कुमार, राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह दिख रहे हैं. राहुल गांधी नीतीश कुमार से पूछते हैं- मंत्री कब बनाइएगा? इसके जवाब में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तेजस्वी और लालू की ओर इशारा करते हुए बोले क्यों नहीं बना दे रहे हैं. फिर नीतीश ने राहुल से पूछा, कै गो बनवाना है…बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद ने कहा, दो बनाना है. लालू की तरफ इशारा कर फिर नीतीश बोले, जल्दी बना दीजिए. उसके बाद नीतीश ने तेजस्वी को कुछ कहा।
बताया जा रहा है कि ये वीडियो विपक्षी एकता के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद का है. इसमें राहुल गांधी सीधे तौर पर नीतीश कुमार से पूछते हैं कि मंत्री कब बना रहे हैं. इस दौरान राहुल गांधी लगातार लालू यादव से बात करते रहते हैं. फिर गले लगाकर आगे बढ़ जाते हैं. वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी ने नीतीश कुमार को फिर से निशाने पर ले लिया है. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बकायदा वीडियो ट्वीट कर पूछा है कि नीतीश कुमार आपके कितने राजनीतिक आका हैं? क्या आप गिन पा रहे हैं?
बता दें कि बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर काफी पहले से सुगबुगाहट हुई थी. उस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने नीतीश कुमार से मुलाकात कर दावा किया था कि कांग्रेस को सीट के हिसाब से कैबिनेट में उचित भागीदारी मिलनी चाहिए. उन्होंने कांग्रेस कोटे से 2 और मंत्री बनाने की मांग की थी, लेकिन तेजस्वी यादव ने साफ तौर पर इससे इनकार कर दिया था. अखिलेश सिंह की तरफ से यह भी बयान आया था कि मंत्रिमंडल विस्तार का अधिकार सीएम नीतीश के पास है और उनकी उनसे बात हो चुकी है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.