बैद्यनाथ धाम मंदिर पहुंचे राहुल गांधी, पूजा कर बाहर निकले तो लगने लगे जय श्रीराम व राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी झारखंड में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दूसरे दिन शनिवार (3 फरवरी) को प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे. इस दौरान वहां गर्भ गृह से बाहर निकलने पर मौजूद लोग नरेंद्र मोदी जिंदाबाद और राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने जय श्रीराम के नारे भी लगाए.
असम में राहुल गांधी को झेलना पड़ा विरोध
सांसद राहुल गांधी ने गुलाबी रंग की धोती पहनकर बैधनाथ धाम में रुद्राभिषेक किया. इससे पहले असम में राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा को विरोध झेलना पड़ा था. उस समय लोग बीजेपी का झंडा लेकर बस के सामने पहुंच गए थे और पीएम मोदी के नारे लगाने लगे थे. इसके बाद सांसद राहुल गांधी बस से उतर गए और भीड़ की तरफ जाने लगे थे, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें फिर से बस में बैठाया था.
अग्निपथ योजना पर बोले राहुल गांधी
झारखंड में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा, “मेरे पास कई युवा आए और रोने लगे. मैंने पूछा तो कहा कि हमने 5 साल मेहनत की और सेना में चयनित हो गए, लेकिन 3 साल तक भर्ती टालने के बाद कहा गया कि उन्हें सेना में नहीं लिया जा सकता है, क्योंकि अग्निपथ योजना लागू हो गई है. देश में आज ऐसे युवाओं की संख्या 1.50 लाख है और वो दिल्ली के जंतर-मंतर में धरने पर बैठे हैं. हमने उनसे कहा है कि हम उनका हक दिलवाकर रहेंगे.”
झारखंड में बीजेपी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा, “कांग्रेस ने आदिवासियों के लिए वन अधिकार कानून बनाया. आदिवासी बिल लाकर सरना धर्म कोड लागू करने की ओर कदम बढ़ाए. बीजेपी आदिवासियों के हितों की रक्षा करने वाला कोई कानून लागू नहीं करती, क्योंकि उनका लक्ष्य आदिवासियों की जमीनें छीनना है.”
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.