पटना पहुंचे राहुल गांधी, विधायक शकील अहमद के आवास पहुंच शोकाकुल परिवार से की मुलाकात; कुछ दिन पहले ही हुई है बड़ी घटना

rahulgandhirahulgandhi

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बुधवार को पटना दौरे पर हैं। तीन हफ्ते में राहुल गांधी दूसरी बार पटना आए हैं। राहुल गांधी के पटना दौरे को लेकर बिहार कांग्रेस के कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश प्रसाद सिंह ने बताया था कि वो पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में पांच फरवरी को 11 बजे ‘आजादी के परवाने’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। यहां वो स्व. जगलाल को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करेंगे।

वहीं, पटना एयरपोर्ट पर आने केे बाद राहुल गांधी वहां से सीधे कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के घर गए। शकील अहमद खान के 18 साल के बेटे अयान खान ने खुदकुशी कर ली थी। राहुल गांधी शकील अहमद खान के आवास पर पहुंचने के बाद शोकाकुल परिवार से मिले। इस मुलाकात के दौरान शकील अहमद खान और उनकी पत्नी मौजूद थीं। इसके अलावा राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी और बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह भी मौजूद रहे। बता देें कि शकील अहमद खान के बेटे की लाश हाल ही में उनके कमरे में मिली थी।

मालूम हो कि, कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के बेटे अयान खान ने सोमवार को खुद से खुद की जीवनलीला खत्  कर लिया था। बेटे की मौत केे वक्त शकील अहमद खान पटना में नहीं थे। बेटे की खबर सुन पटना लौटने के बाद शकील अहमद खान रोते-बिलखते नजर आए थे। बता दें कि अयान खान एक प्रतिभाशाली लड़का था जो पढ़ने-लिखने में होशियार था और शेरो-शायरी करने का शौकीन था।वह 18 जनवरी को राहुल गांधी के बिहार दौरे के दौरान मंच पर विधायक शकील अहमद खान के साथ मौजूद था और अपनी शायरियों से महफिल सजा दी थी।लेकिन दुर्भाग्य से राहुल गांधी अब उस प्रतिभावान लड़के से नहीं मिल पाएंगे क्योंकि वह अब हमारे बीच नहीं है।

Related Post
Recent Posts
whatsapp