मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर आज पटना में विपक्षी दलों की बैठक खत्म हो गई है.राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल सहित 15 दलों के नेता इस महाबैठक में शामिल हुए. बैठक खत्म होने के बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया है. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान की नींव पर आक्रमण हो रही है. इतिहास पर संस्थान पर बीजेपी आक्रमण कर रही है. ये विचारधारा की लड़ाई है.हमने निर्णय लिया है कि हम एकसाथ काम करेंगे। हम अपनी विचारधारा की रक्षा करेंगे।
आगे उन्होंने कहा कि नीतीश जी ने आज लंच में हमें बिहार की सारी डिसेज खिलाई. लिट्टी चोखा, गुलाब जामुन मैंने सब खाया. राहुल ने आगे कहा कि ये विचारधारा की लड़ाई है. हम सब एक साथ खड़े हैं. डिफरेंसेज होगा, लेकिन एक साथ काम करेंगे और विचारधारा की रक्षा करेंगे. अगले कुछ दिनों में फिर बैठेंगे और आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे।
आपको बता दें कि विपक्षी दलों की बैठक में 15 पार्टी के 27 नेता शामिल हुए. नीतीश कुमार, राहुल गांधी, ममता बनर्जी, एमके स्टालिन, मल्लिकार्जुन खड़गे, भगवंत मान, अरविंद केजरीवाल, हेमंत सोरेन, उद्धव ठाकरे, शरद पवार, लालू प्रसाद, अखिलेश सिंह यादव, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ़्ती, टीआर बालू, दीपंकर भट्टाचार्य, तेजस्वी यादव, अभिषेक बनर्जी, डेरेक ओ’ब्रायन, केसी वेणुगोपाल, सुप्रिया सुले, मनोज झा, फिरहाद हकीम, प्रफुल्ल पटेल, राघव चड्ढा और संजय सिंह. संजय राऊत, राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह, संजय झा, सीताराम येचुरी, आदित्य ठाकरे डी राजा शामिल हुए।