लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा, चाहे राजनीतिक नुकसान हो तब भी वह जातीय जनगणना का मुद्दा नहीं छोड़ेंगे। देश की जनता ने इसका ऑर्डर दे दिया है।
प्रयागराज में संविधान सम्मान सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वह कोई काम इसलिए नहीं करते कि उनका नाम होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अगर जातीय जनगणना नहीं कराएंगे तो कोई और पीएम कराएगा, पर जातीय जनगणना होकर रहेगी। राहुल ने सुल्तानपुर के मोची रामचैत की कहानी सुनाते हुए कहा कि अभी सब कुछ देश के 10 लोगों तक सीमित है। 90 हुनरमंदों का योगदान नहीं लिया जा रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि जातीय जगगणना पॉलिसी फ्रेमवर्क है, उसी तरह हमारा गाइड है, जैसे संविधान गाइड है।