पटना: विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने आए राहुल गांधी को लेकर बिहार की सियासी फिजां बदल गई है। लंबे अंतराल के बाद राहुल गांधी के सदाकत आश्रम आने के बाद बिहार के कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर पहुंच गया है लिहाजा राहुल गांधी को अब बिहार से अगला लोकसभा चुनाव लड़ने का आग्रह किया जा रहा है।
राहुल गांधी को बिहार से लोकसभा चुनाव लड़ाने की मांग को लेकर पटना की सड़कें पोस्टर्स से पट गई हैं। इन पोस्टर्स में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा राहुल गांधी से विनती की गई है कि विपक्षी एकता की पहली मीटिंग सफल हुई है लिहाजा वे बिहार से लोकसभा चुनाव लड़ें।
पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर बिहार के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा ये पोस्टर चस्पा किया गया है। पोस्टर में लिखा हुआ है कि धन्यवाद बिहार। गांधी को गांधी…इंदिरा को इंदिरा….राहुल को राहुल गांधी। इस पोस्टर पर कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं के भी फोटो लगे हैं।वहीं, पोस्टर के अंत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा ये आग्रह किया गया है कि वे बिहार से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ें।