Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘राहुल गांधी को अपने मामा घर इटली चले जाना चाहिए’- बिहार के मंत्री की सलाह

GridArt 20240603 120246639

बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने एक्जिट पोल को गलत बताने पर इंडिया गठबंधन के नेताओं पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष का तो यही काम है. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल पूरी तरह से सही नहीं होता है. चैनल वाले लोग भी कह रहे हैं कि यह अनुमान है. हम लोग भी देखते आए हैं कि अनुमान हमेशा सच होता है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन वाले जहां जीत जाते हैं वहां सब ठीक रहता है, जब हारते हैं तो ईवीएम खराब हो जाती है।

राहुल गांधी को सलाहः भाजपा कोटे के मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि राहुल गांधी का इटली में मामा का घर है. चार जून को रिजल्ट आने के बाद उन्हें यहां से प्रस्थान कर जाना चाहिए. श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि मोदी जी ने तो पहले ही कहा था कि चुनाव हारने के बाद राहुल गांधी इटली चले जाएंगे. मंत्री ने कहा कि विपक्ष का तो यही काम है. अभी एग्जिट पोल को गलत बता रहे हैं जब 4 जून के बाद रिजल्ट आएगा तो फिर ईवीएम को गलत बताएंगे. आरोप लगाएंगे कि भाजपा ने कोई खेला कर दिया।

एक्जिट पोल के नतीजे में क्या आयाः लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान संपन्न होने के बाद शनिवार को विभिन्न एजेंसियों ने एक्जिट पोल जारी किया. विभिन्न एजेंसियों के एक्जिट पोल के अनुसार, भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिल रही है. लगभग 400 सीटों का आंकड़ा मिलने की बात सामने आ रही है. वहीं कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के इंडिया गठबंधन को करीब 150 सीट मिलने की उम्मीद जतायी जा रही है।

चार जून को होगी मतगणनाः बता दें कि सासाराम संसदीय क्षेत्र में शनिवार 1 जून को मतदान का कार्य शांति पूर्वक संपन्न हो गया. जिला में भाजपा और कांग्रेस में पार्टी के बीच मुख्य मुकाबला बताया जा रहा है. 4 जून को मतगणना होनी है. श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह कैमूर से वीडियो जारी कर इंडिया गठबंधन के नेताओं पर तंज कसा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *