‘राहुल गांधी जल्द सलाखों के पीछे जाएंगे’- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का तीखा हमला

IMG 8170IMG 8170

देशभर में विपक्ष गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है. इसी क्रम में संसद भवन के बाहर कांग्रेस और भाजपा के सांसदों के बीच कथित रूप से झड़प हुई. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर भाजपा के सांसद ने धक्का मारने का आरोप लगाया. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते राहुल गांधी पर तीखा हमला किया है.

“संसद के अंदर एक बुजुर्ग सांसद को धक्का दिया है. राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए. राहुल गांधी के ऊपर दिल्ली के थाने में किस दर्ज किया गया है, मुझे पूरा विश्वास है कानून जरूर सजा देगी और वह सलाखों के पीछे जाएंगे.”– दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

सत्ता के लिए बैचेन हैं राहुलः दिलीप जायसवाल ने कहा कि राहुल गांधी ने सत्ता की भूख में इंसानियत और मानवता को तार तार कर दिया है. सत्ता की बेचैनी में देश विरोधी लोगों के साथ हाथ मिला रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की करतूत कैमरा के सामने जब आई तो अब वो जनता को सफाई दे रहे हैं. दिलीप जायसवाल ने कहा कि जनता ऐसे राजनीति करने वालों को पहचानती है.

तेजस्वी पर तीखा हमलाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 दिसंबर से प्रगति यात्रा पर जानेवाले हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा को अलविदा यात्रा बताया है. इस पर दिलीप जायसवाल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब यात्रा पर जाते हैं तो बिहार की जनता का भला होता है. नई-नई योजनाओं की घोषणा करते हैं. लोगों से मिलते हैं अधिकारियों के बीच जाकर समीक्षा करते हैं, इसीलिए उनकी यात्रा को लेकर जो वह कह रहे हैं वह पूरी तरह से गलत है.

“तेजस्वी यादव को पता होना चाहिए कि बिहार की जनता लालटेन युग में नहीं जीना चाहती है. बिहार की जनता पूरी तरह से उन्हें खारिज कर दिया है. जो सपने वह अपने मन में लेकर चल रहे हैं वह कभी पूरे होने वाला नहीं है. इसीलिए दूसरे पर वह तंज नहीं कसे.”– दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

Related Post
Recent Posts
whatsapp