राहुल गांधी का बयान कांग्रेस की सियासी ताबूत में अंतिम कील’, जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष का तीखा वार, कहा

IMG 4170 jpeg

बिहार प्रदेश जनता दल (यू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने राहुल गांधी के आरक्षण वाले बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी के बयान से कांग्रेस पार्टी समेत इंडी गठबंधन का आरक्षण विरोधी चेहरा पूरी तरह से बेनकाब हो चुका है। दोहरे चरित्र वाले राजनीतिक दलों से देश की जनता को सजग और सतर्क रहने की आवश्यकता है।

उमेश सिंह कुशवाहा ने सवालिया लहजे में पूछा कि आरक्षण के मुद्दे पर हमेशा हाय-तौबा मचाने वाला राजद खेमा राहुल गांधी के आरक्षण विरोधी बयान पर अब तक खामोश क्यों है। साथ ही उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस जैसी परिवारवादी पार्टियों के लिए अपने परिवार का हित सर्वोच्च प्राथमिकता होती है। समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों की समस्याओं का उन्हें कोई अंदाजा और एहसास नहीं है।

उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा समाज के हितों पर किसी तरह का आक्रमण देश की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी। आरक्षण को समाप्त करने की मंशा पालने वालों की राजनीति समाप्त हो जाएगी लेकिन बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेदकर द्वारा भारतीय संविधान में प्रदत आरक्षण की व्यवस्था पर कभी कोई आंच नहीं आ सकता है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष केवल राजनीतिक फायदे के लिए आरक्षण के हितैषी होने का ढोंग करता है। जनता को गुमराह कर अपने हितों को साधना विपक्षी पार्टियों का स्वभाव रहा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी द्वारा आरक्षण को समाप्त करने वाला बयान कांग्रेस की राजनीतिक ताबूत में अंतिम कील साबित होगा।

Recent Posts