Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

NEET PG स्थगित होने पर राहुल गांधी का बयान, कहा…नरेंद्र मोदी के राज में बर्बाद हो चुकी शिक्षा व्यवस्था

Narendra Modi Rahul Gandhi jpg

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नीट पीजी परीक्षा स्थगित होने पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह नरेंद्र मोदी के राज में बर्बाद हो चुकी शिक्षा व्यवस्था का एक और दुर्भाग्यपूर्ण उदाहरण है।

राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा राज में छात्र अपना करियर बनाने के लिए ‘पढ़ाई’ नहीं, अपना भविष्य बचाने के लिए सरकार से ‘लड़ाई’ लड़ने को मजबूर हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार पेपर लीक रैकेट और शिक्षा माफिया के आगे पूरी तरह से बेबस हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी की अक्षम सरकार स्टूडेंट्स के भविष्य के लिए सबसे बड़ा खतरा है। उन्होंने कहा कि हमें देश के भविष्य को उससे बचाना ही होगा।

यह बयान नीट पीजी परीक्षा स्थगित होने के बाद आया है, जिसके कारण छात्रों में निराशा और गुस्सा है। राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि शिक्षा व्यवस्था की बर्बादी के लिए सरकार जिम्मेदार है।