राहुल देश के हितों को ताक पर रख चीन के एजेंट हो गए हैं: जगदंबिका पाल

Jagdambika Pal

भारतीय जनता पार्टी सांसद जगदंबिका पाल ने राहुल गांधी के उस बयान पर सख्त ऐतराज जताया है जिसमें चीन की खूबियां गिनाई थी। वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि विदेशी भूमि पर राहुल गांधी के बयानों से साफ जाहिर हो रहा है कि वे विदेशी हो गए हैं। वे भारत के हितों को ताक पर रखते हुए चीन के एजेंट हो गए हैं।

उन्होंने कांग्रेस नेता को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “अगर आपको आलोचना ही करनी है, तो संसद में कीजिए, इस तरह विदेशी भूमि पर जाकर भारत की अस्मिता पर प्रहार मत कीजिए। ऐसा करके आप प्रत्येक भारतवासी का अपमान कर रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “आप विदेशी भूमि में भारत के खिलाफ बयानबाजी करके देश की छवि धूमिल कर रहे हैं। इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है।”

उन्होंने कहा, “भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘विकसित राष्ट्र’ की ओर अग्रसर है। पहले भारत विश्व की 10 शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं की सूची में शुमार था, लेकिन आज हम शीर्ष पांच अर्थव्यवस्थाओं की सूची में शुमार हो चुके हैं। आगामी दिनों में यह कारवां यूं ही बढ़ता रहेगा। 2047 तक हम विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की फेहरिस्त में शुमार हो चुके होंगे। सभी का लक्ष्य यही होना चाहिए कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय अर्थव्यवस्था में जिस तरह से सभी लोग योगदान दे रहे हैं, उसी तरह हम भी दें।”

उन्होंने आगे कहा, “वो सिर्फ और सिर्फ अपने पद के लिए विदेशी भूमि से भारत के संबंध में इस तरह के बयान दे रहे हैं। मुझे लगता है कि यह शर्मनाक है। उनके इस बयान से आज देश शर्मसार है।”

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर हैं। यहां उन्होंने एक कार्यक्रम में भारत की बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा था, एक तरफ जहां भारत में बेरोजगारी बढ़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ चीन और वियतनाम जैसे देशों में रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं।

इसके साथ ही राहुल ने बीजेपी और आरएसएस को लेकर भी कई सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा कि बीजेपी जहां इस देश में लोगों के बीच डर का माहौल पैदा करना चाहती है। वहीं दूसरी तरफ आरएसएस लगातार देश में विभाजनकारी तत्वों को बल दे रही है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts