राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, मैकेनिकल का छात्र राहुल कुमार बना वैज्ञानिक…BARC में हुआ चयन

IMG 7991

राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, बक्सर के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग (2020-2024 बैच) प्रतिभाशाली छात्र राहुल कुमार का चयन भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में सहायक वैज्ञानिक के पद पर हुआ है।

संस्थान के प्राचार्य ने राहुल की इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है। उन्होंने कहा, राहुल की सफलता हमारे संस्थान में छात्रों और शिक्षकों दोनों के समर्पण और कड़ी मेहनत का प्रमाण है। उनकी उपलब्धि एक मानदंड स्थापित करती है और सभी इच्छुक इंजीनियरों के लिए अपने करियर में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरणा का काम करती है।

सफल छात्र ने अपनी उपलब्धि का श्रेय कॉलेज के दौरान मिले उत्कृष्ट समर्थन और मार्गदर्शन को दिया। उन्होंने कहा, मेरे प्राध्यापकों द्वारा प्रदान किए गए व्यावहारिक ज्ञान प्रोत्साहन और मार्गदर्शन ने मेरी यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही राहुल ने यांत्रिकी विभाग के शिक्षकों एवं कर्मचारियों के योगदान एवम अथक प्रयास की भी सराहना की। उन्होंने अपनी इस सफलता में माता-पिता एवं मित्रों का भी योगदान माना। राहुल कुमार का उद्देश्य विज्ञान एवम तकनीकी के क्षेत्र में एक यांत्रिक इंजीनियर के रूप में देश की सेवा करना है।