पटना। बक्सर के राहुल पांडेय सुर संग्राम के विजेता बने। बुधवार को बापू सभागार में आयोजित सुर संग्राम के ग्रांड फिनाले में बक्सर के राहुल पांडेय विजेता घोषित किये गये। वहीं बेगूसराय के किशन पहले और झारखंड के मंटू निराला दूसरे उपविजेता घोषित किये गये।
‘सुर संग्राम -दंगल सुरों का के विजेता राहुल पांडेय को पंद्रह लाख रुपये की राशि इनाम के रूप में दी गई, वहीं पहले उपविजेता किशन को 10 लाख और दूसरे उप विजेता मंटू निराला को पांच लाख रुपये की राशि इनाम के रूप में दी गई।
मौके पर भोजपुरी जगत के चर्चित कलाकार मनोज तिवारी, पवन सिंह, निरहुआ, चिंटू पटवारी, संभावना सेठ सहित कई जाने माने हस्ती मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मनोज तिवारी ने कहा कि सुर संग्राम एक बड़ा मंच है जो छोटे- छोटे गांव से आने वाले कलाकार को अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर दे रहा है।
वहीं दिनेश लाल यादव निरहुआ ने बताया कि भोजपुरी जगत का इससे बड़ा कोई मंच नहीं है। संगीत की दुनिया के बड़े- बड़े गायकों ने अपने संगीत से इस शाम को एक ऐतिहासिक संगीतमय शाम में बदल दिया। हजारों की संख्या में दर्शकों ने बापू सभागार में भोजपुरी संगीत का लुप्त उठाया।
बता दें कि कि ग्रांड फिनाले के लिए बिहार, झारखंड, उत्तरप्रदेश से 5 फाइनलिस्ट चुन कर आये थे। जिसमे बिहार से किशन कुमार और राहुल पांडेय झारखंड से मंटू निराला व उत्तरप्रदेश से सुगम सिंह और अनामिका त्रिपाठी शामिल थे।