नई दिल्ली, एजेंसी। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार राज्य के लोगों की उम्मीदों और आकांक्षाओं को पूरा करेगी। उन्होंने कहा, कांग्रेस सत्ता में आई तो राज्य में ‘दर्द के दशक’ को खत्म करेगी।
राहुल ने यह टिप्पणी हरियाणा कांग्रेस द्वारा पांच अक्तूबर को होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों के लिए अपना विस्तृत चुनावी घोषणा-पत्र जारी करने के बाद की। राहुल ने एक्स पर पोस्ट में आरोप लगाया कि एक दशक में भाजपा ने हरियाणा की समृद्धि, सपने और शक्ति छीन ली है। अग्निवीर योजना ने देशभक्त युवाओं की आकांक्षाओं को छीन लिया, बेरोजगारी ने परिवारों की मुस्कान छीन ली और महंगाई ने महिलाओं की आत्मनिर्भरता छीन ली है। केंद्र ने काले कानून लाकर किसानों के अधिकार छीनने की कोशिश की। नोटबंदी व गलत जीएसटी के जरिए लाखों छोटे व्यापारियों का मुनाफा छीन लिया।