Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

राहुल बहाल करेंगे जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा

ByKumar Aditya

सितम्बर 5, 2024
Rahul Gandhi scaled

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के लोगों को भरोसा दिलाया कि उनकी पार्टी ‘इंडिया’ के सहयोगी दलों की मदद से केंद्र शासित प्रदेश का राज्य का दर्जा बहाल करेगी। लोकसभा में विपक्ष के नेता ने बनिहाल विधानसभा क्षेत्र में अपनी पार्टी के लिए चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए यह बात कही।

राहुल गांधी ने कहा, हम विधानसभा चुनाव से पहले जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करना चाहते थे, लेकिन भाजपा इसके लिए तैयार नहीं थी। वह चाहती थी कि पहले चुनाव हो जाएं। राहुल ने कहा, हम राज्य के दर्जें की बहाली सुनिश्चित करेंगे, भाजपा चाहे या न चाहे। कांग्रेस नेता रामबन जिले के बनिहाल विधानसभा क्षेत्र में आने वाले संगलदान में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। यहां पहले चरण में 18 सितंबर को मतदान होना है।