बड़ी खबर बिहार की सियासत से आ रही है, जहां लालू प्रसाद के करीबी आरजेडी विधायक रीतलाल यादव के घर बिहार एसटीएफ और पटना पुलिस की टीम ने छापेमारी की है। विधायक के दानापुर स्थित आवास में छापेमारी चल रही है। बड़ी संख्या में पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, दानापुर के राजद विधायक रीतलाल यादव के घर STF और पटना पुलिस की छापेमारी चल रही है। सिटी एसपी के नेतृत्व में छापेमारी के दौरान सैकड़ों के संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है। दानापुर एसपी समेत काई थानों की पुलिस छापेमारी में शामिल हैं। पुलिस और एसटीएफ की टीम विधायक रीतलाल यादव के घर के चप्पे चप्पे की तलाशी ले रही है।