Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

ARTO सिपाही के घर पड़ी रेड 2.85 करोड़ नगद कैश 52 किलो सोना सहित अन्य बरामद

ByLuv Kush

दिसम्बर 20, 2024
IMG 8132

मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व सिपाही के घर लोकायुक्त द्वारा किए जा रही लगातार छापेमारी में कई बड़े खुलासे हुए हैं। पूर्व सिपाही के घर और ऑफिस की जा रही छापेमारी में अब तक 2 करोड़ 85 लाख रुपये कैश मिले हैं।

इसके अलावा 50 लाख रुपये की कीमत के सोने, चांदी और हीरा के बने जेवरात मिले हैं। परिवहन विभाग में काम कर चुके पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा का भोपाल स्थित आवास है। सौरभ के घर लोकायुक्त डीएसपी रविंद्र सिंह के नेतृत्व में रेड पड़ी। रेड के दौरान सौरभ के घर से 60 किलो चांदी की सिल्लियां मिली हैं। इसके साथ ही सौरभ के घर से 4 एसयूवी कार भी मिली है। इन कारों में डिस्कवरी जैसी लक्जरी कार भी शामिल है।

लोकायुक्त के अनुसार सौरभ के घर और ऑफिस से करोड़ों की संपत्तियों के पेपर भी मिले। इतना ही नहीं पुलिस को नोट गिनने की मशीन भी मिली है। कमीश्नर को इस बात का संदेह है कि सौरभ शर्मा किसी हवाले के पैसों का साझेदार है। इस वजह से अन्य शहरों में सौरभ के लिंक को भी खंगाला जा रहा है। जानकारी के अनुसार सौरभ साल 2015 में पिता की मौत के बाद अनुकंपा पर आरटीओ में नौकरी मिली। लेकिन महज 7 साल की नौकरी करने के बाद ही सौरभ ने नौकरी छोड़ दी और कंस्ट्रक्शन के काम में उतर गया। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इनकम टैक्स विभाग को बड़ी बरामदगी हुई है।

विभाग को एक जंगल में लावारिस हालत में एक कार के भीतर 52 किलो सोना मिला है। जानकारी के अनुसार इस सोने के कीमत 40 करोड़ बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि भोपाल में देर रात मंडोरा गांव के पास जंगल में एक लावारिस इनोवा गाड़ी की सूचना मिली थी जिसमें आईटी विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी। रात में दो बजे के करीब पुलिस और आईटी विभाग की टीम को एक लावारिस इनोवा गाड़ी की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने के बाद आईटी को कार में दो बैग मिले जो पूरी तरह से सोना से भरा हुआ था।

बताया जा रहा है कि इस सोने का कुल वजन 52 किलो है। जिसे इनकम टैक्स विभाग ने बरामद किया है। वहीं आईटी और भोपाल पुलिस ने जांच में पाया है कि इनोवा कार ग्वालियर के रहने वाले किसी व्यक्ति के नाम से रजिस्टर्ड बताया जा रहा है। पुलिस गाड़ी के मालिक का पता लगा रही है। पुलिस की माने तो रेड से बचने के लिए सोने को जंगल में छोड़ा गया है। ये सोना अवैध धन से अर्जित किया बताया जा रहा है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading