भागलपुर स्थित दोनों सेंट्रल जेल में शुक्रवार की कल सुबह प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी छापेमारी के लिए पहुंचे।
डीएम नवल किशोर चौधरी और एसएसपी आनंद कुमार अन्य प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी के साथ विशेष केंद्रीय कारा पहुंचे जबकि एसडीएम, डीएसपी और काफी संख्या में जवान शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा छापेमारी के लिए पहुंचे।
दोनों जेल में छापेमारी के दौरान कुछ जगहों से खानी और चुनौती के अलावा कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं बरामद हुआ। सुबह 530 ही प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी छापेमारी के लिए दोनों जेल पहुंच चुके थे।
उन्होंने सभी वार्ड और सेक्टर का जायजा लिया। वरीय अधिकारी विशेष केंद्रीय कारा के थर्ड सेक्टर भी पहुंचे और वहां सुरक्षा का भी जय लिया। छापेमारी के दौरान शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा के अधीक्षक युसूफ रिजवान और विशेष केंद्रीय कारा के अधीक्षक एवं अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।