Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

रेलवे में फर्जी नौकरी के मामले में डीआरएम ऑफिस में छापा

ByKumar Aditya

दिसम्बर 13, 2024
Chappra jpeg

सोनपुर (छपरा)। रेलवे में फर्जी नौकरी दिलाने में शामिल गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए गुरुवार की शाम यहां के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय और एडीआरएम के आवास पर जीआरपी ने छापेमारी की। इस दौरान आरोपित फरार हो गए।

छापेमारी अभियान का नेतृत्व जीआरपी थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए गुरुवार की शाम डीआरएम कार्यालय और एडीआरएम के आवास पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान डीआरएम कार्यालय में वाणिज्य विभाग में कार्यरत आरोपित एक कर्मचारी और एडीआरएम के आवास पर रसोइया का काम कर रहे आरोपित फरार हो गए। मालूम हो कि 05 दिसंबर को फर्जी आईडी के साथ तीन युवक सोनपुर स्टेशन पर गिरफ्तार किए गए थे। तीनों ने बताया था कि वे वाणिज्य विभाग के स्टाफ हैं और अवतार नगर स्टेशन पर बुकिंग क्लर्क का प्रशिक्षण ले रहे हैं। उनके पास से डीआरएम कार्यालय से निर्गत फर्जी पहचान पत्र भी मिला था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *