Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नीट पेपर लीक कांड के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया के 4 ठिकानों पर छापे

ByKumar Aditya

अक्टूबर 23, 2024
GridArt 20240628 140032073 jpg

पटना/बिहारशरीफ। नीट पेपर लीक कांड के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया के 4 ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने छापेमारी की। नालंदा में उसके पैतृक घर समेत दो तथा पटना में दो ठिकानों पर मंगलवार को ईओयू की अलग-अलग टीमों ने एक साथ छापेमारी की।

ईओयू की टीम सुबह ही उसके पैतृक घर नगरनौसा थाना क्षेत्र के यारपुर बलवा गांव पहुंची। यहां उसके माता-पिता से पूछताछ करने के बाद घर की कई घंटों तक तलाशी ली। उसके खिलाफ यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति (डीए) मामले में की गई है। एक लोक सेवक के पद पर रहते हुए सेटिंग के अवैध धंधे से जुड़कर उसने करोड़ों रुपये कमाए हैं। इसकी जांच करने को ही ईओयू की टीम ने उसके ठिकानों को खंगालना शुरू कर दिया है।

गौरतलब है कि संजीव मुखिया अपने घर से कुछ दूरी पर मौजूदा नालंदा के नूरसराय स्थित उद्यान महाविद्यालय में तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत है। कहने के लिए वह एक तृतीय वर्गीय कर्मचारी है, लेकिन इसकी आड़ में वह सेटिंग का बड़ा रैकेट चलाता है। नीट, बिहार सिपाही बहाली के अलावा दूसरे राज्यों की भी कई प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न-पत्र लीक मामले में वह नामजद अभियुक्त है। नीट मामले में ईओयू के अलावा सीबीआई भी उसकी तलाश कर रही है। वह करीब छह महीने से फरार चल रहा है। इस बीच उसके नेपाल में छिपे होने की खबर सामने आई थी, लेकिन जब केंद्रीय जांच एजेंसी की दबिश शुरू हुई, तो वह वहां से भी निकल गया। सेटिंग के धंधे में उसके बेहद करीबी सहयोगियों रॉकी, राजकुमार, बिट्टु, अमित आनंद समेत अन्य गिरफ्तार हो चुके हैं। कुछ एक अभी भी फरार चल रहे हैं।