Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

70वीं बीपीएससी री एग्जाम की मांग के लिए रेल चक्का जाम, नीतीश सरकार के खिलाफ सियासी दलों के सड़कों पर खोला मोर्चा

ByLuv Kush

जनवरी 3, 2025
IMG 9073

70वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द करने और री एग्जाम की मांग को लेकर शुक्रवार को पटना में रेल चक्का जाम से लेकर सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन किया गया. निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के समर्थकों सहित इंडिया गठबंधन से जुड़े सियासी दलों के सड़कों पर मोर्चा खोला. इस दौरान पटना के पास सचिवालय हाल्ट पर ट्रेन रोकने की घटना हुई.

वहीं पटना में डाक बंगला चौराहा पर पुलिस पर छावनी की भांति पूरे इलाके की बैरीकेडिंग की. प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोका. प्रदर्शनकारी हिंसा और उपद्रव पर उतारू ना हो इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की. परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, “पेपर कब तक लीक होंगे? कब तब बच्चों की आने वाली जिंदगी नरक होगी? ये लड़ाई केवल BPSC को लेकर नहीं है ये बच्चों के भविष्य की लड़ाई है। 13 करोड़ जनता की जिंदगी को राजनेता, कोचिंग माफिया और पदाधिकारी मिलकर खत्म कर चुके हैं। कल हम नए राज्यपाल से भी मिलेंगे।”

उन्होंने कहा, बीपीएससी 70वीं परीक्षा को रद्द कराने की अभ्यर्थियों की मांग को लेकर प्रदेश भर में युवाओं ने रेल चक्का और एनएच – एसएच शांतिपूर्ण तरीके से जाम कर विरोध दर्ज कराया. हम भी इस आन्दोलन में पटना के सचिवालय हॉल्ट पर शामिल हुए. हमारा सपष्ट मानना है कि बीपीएससी का री एग्जाम हो। बीपीएससी छात्रों के लिए लाठी गोली खाने की तैयार हूं। सदन से सड़क तक बीपीएससी छात्रों की लड़ाई लड़ूँगा। बीपीएससी री एग्जाम को लेकर में सुप्रीम कोर्ट तक जाऊँगा। हमारा संकल्प हैं बिहार से पेपर लीक को ख़त्म करना है। बच्चों के भविष्य के लिए हम लड़ाई लड़ेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *