रेल न्यूज़: इंटरलॉकिंग वर्क की वजह से 17-30 जनवरी के बीच बिहार आने-जाने वाली कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी

Breaking News:
1 अप्रैल से 12 घंटे की होगी नौकरी, घटेगी सैलरी लेकिन बढ़ेगा पीएफ- मोदी सरकार कर सकती है बदलाव
बिहार बनेगा इथनॉल का हब, सरकार जल्द ही निवेशकों को जमीन उपलब्ध कराएगी: शाहनवाज
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में बिहार में हो रहे है बदलाव, अब ऐसे बनेग लाइसेंस
बेगूसराय में यूको बैंक शाखा से अपराधियों ने दिनदहाड़े लुटे 6 लाख रूपये
गया और राजेंद्र नगर टर्मिनल सहित बिहार के यह पांच स्टेशन बनेगा वर्ल्ड क्लास मिलेगा हाईटेक सुविधा
Bihar,India
Tuesday, Mar 2, 2021
पटना के रास्ते चलने वाली 03121 और 03122 कोलकाता-गाजीपुर सिटी स्पेशल ट्रेन के दो फेरों को कैंसिल कर दिया गया है। कोलकाता से 17 और 24 जनवरी को यह ट्रेन नहीं चलेगी, जबकि गाजीपुर से 18 और 25 जनवरी को यह ट्रेन कैंसिल रहेगी। वहीं, 03105 और 03106 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस का छपरा में शॉर्ट टर्मिनेशन होगा। यह व्यवस्था 16 से 29 जनवरी तक सियालदह से और 17 से 30 जनवरी तक बलिया से खुलने वाली ट्रेन के लिए की गई है।
दरअसल, वाराणसी रेल डिवीजन के तहत बलिया-फेफना स्टेशनों के बीच दोहरीकरण पैच वर्क 17 जनवरी से शुरु होगा। प्री-नान इंटरलॉक वर्क के बाद 27 से 30 जनवरी तक नन-इंटरलॉक वर्क भी रेलवे की तरफ से किया जाएगा। इस कारण इन स्टेशनों से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। CPRO राजेश कुमार के अनुसार इस दौरान पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से खुलने/पहुंचने वाली कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। कुछ को रेग्यूलेट कर चलाया जाएगा, जबकि कुछ ट्रेनों को बदले हुए रूट से चलाया जाएगा।
छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलेंगी ये ट्रेनें
औंड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलेगी ये ट्रेनें
रेग्यूलेट कर चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनें