Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मौनी अमावस्या के लिए रेलवे ने की खास तैयारी, हर 4 मिनट में मिलेगी गाड़ी; 150 कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें शेड्यूल

ByLuv Kush

जनवरी 23, 2025
train railways

मौनी अमावस्या पर रेलवे विशेष ट्रेनों का नया कीर्तिमान बनाएगा। हर चार मिनट पर एक विशेष ट्रेन चलेगी, जो यात्रियों की राह आसान करेंगी। मौनी अमावस्या पर नौ करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के प्रयागराज पहुंचने का अनुमान हैं, इसमें ट्रेन से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे। श्रद्धालुओं को आवागमन में समस्या न हो इसके लिए रेलवे 150 से अधिक ट्रेनों को शेड्यल कर लिया है।

सबसे अधिक ट्रेन उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल द्वारा चार रेलवे स्टेशन यथा प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, छिवकी व नैनी से चलाई जाएंगी। इससे पहले मकर संक्रांति पर 101 मेला विशेष ट्रेनों का संचालन प्रयागराज मंडल कर चुका है, अब इससे भी अधिक संख्या में ट्रेनें चलाई जाएंगी, इसके लिए रेलवे ट्रैक को दिन भर खाली रखने के लिए 29 ट्रेनों को रद भी कर दिया गया है।

कलर कोडिंग के आधार पर होगी टिकट

ट्रेनों के आवागमन के साथ यात्रियों के ठहरने और सही ट्रेनों तक पहुंचने के लिए कलर कोडिंग के आधार पर टिकट और अतिरिक्त आश्रय स्थलों का प्रबंध कर लिया गया है। सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने मौनी अमावस्या के स्नान पर्व पर रेलवे की तैयारियों को साझा किया।

बताया कि मौनी अमावस्या 150 से अधिक मेला स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। सबसे अधिक ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन से चलेंगी, इसके अलावा मंडल के अन्य स्टेशनों से दिशावार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। किसी स्टेशन से एक दिन में 150 से अधिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन करना अपने आप में एक कीर्तिमान होगा।

कुंभ 2019 में मौनी अमावस्या के पर्व पर लगभग 85 मेला स्पेशल ट्रेनों का ही संचालन हुआ था। उस रिकॉर्ड को तो इस बार मकर संक्रांति पर ही तोड़ दिया गया है।

अधिकतम ट्रेन चलाने का जीएम-डीआरएम को अधिकार

जीएम और डीआरएम को पूरा अधिकार है कि वह श्रद्धालुओं के लिए अधिकतम विशेष ट्रेन चलाएं। यह बातें रेल राज्यमंत्री वी सोमन्ना ने कही। वह बुधवार को मौनी अमावस्या की तैयारियों को देखने के लिए प्रयागराज जंक्शन पहुंचे थे। जंक्शन पर शाम साढ़े चार बजे से उनका निरीक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। उन्होंने सिटी साइड स्थित मिनी अस्पताल, यात्री आश्रय स्थल, कंट्रोल टावर, रेलवे स्टेशनों की लाइव फुटेज को देखा। महिला कर्मियों को थैंक्यू अम्मा कहकर आभार भी जताया।

पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि महाकुंभ के बारे में जो सुना, वही देख रहा, वही महसूस कर रहा हूं। मकर संक्राति पर तो रिकार्ड संख्या स्पेशल ट्रेनें चली हैं, मौनी अमावस्या पर उससे भी अधिक ट्रेनों का सकुशल संचालन होगा। हम 400 या उससे अधिक स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी कर चुके हैं। वहीं, 29 ट्रेनों को निरस्त करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि विशेष ट्रेनों के संचालन के लिए ऐसा किया गया है। इस दौरान जीएम उपेंद्र चंद्र जोशी, डीआरएम हिमांशु बडोनी, सीनियर डीसीएम हिमांशु शुक्ला, सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी आदि अफसर एवं कर्मचारी मौजूद रहे

निरीक्षण की प्रमुख बातें

  • स्नान पर्व पर कर्मचारियों के ड्यूटी का समय 12 की जगह आठ घंटे किया जाए
  • रेल राज्य मंत्री ने हिंदी में ही रेलकर्मियों व अधिकारियों से वार्ता की।
  • कर्नाटक में सर्वाधिक भीड़ मैसूर दशहरे में आती है, प्रयाग में तो हर दिन मैसूर दशहरा से ज्यादा भीड़ है
  • रेल राज्य मंत्री ने यात्रियों से बातचीत कर उनका अनुभव जाना, उनसे व्यवस्था को लेकर सुझाव भी मांगे
  • आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन कैसे काम करती है, उसे चलाकर उन्होंने खुद देखा
  • यात्री आश्रय स्थलों में श्रद्धालुओं के रुकने व प्लेटफार्म पर जाने की प्रक्रिया को समझा
  • क्विक रिस्पांस टीमों के कार्य, तकनीक के उपयोग व भीड़ प्रबंधन के बारे में भी जानकारी ली

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading