कटिहार। कटिहार स्टेशन पर बेखौफ बदमाशों ने लूटपाट के दौरान रेल यात्रियों पर चाकू से हमला कर दिया। इसमें एक यात्री की मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है। मृतक की पहचान कटिहार के आजमनगर स्थित केलाबाड़ी वार्ड-2 निवासी अनिल सिंह (28 वर्ष) के रूप में की गई। वहीं जख्मी की पहचान अनिल के दोस्त केलाबाड़ी निवासी कोमल कुमार शर्मा के रूप में हुई।
अनिल व कोमल अपने दो दोस्तों के साथ शुक्रवार देर रात गरीब नवाज ट्रेन से मुरादाबाद से कटिहार पहुंचे थे। प्लेटफार्म संख्या 5 और 8 के बीच शौचालय करने जाते वक्त नकाबपोश बदमाशों ने दोनों पर मोबाइल छीनने के दौरान चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद बदमाश मोबाइल और दो हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।
इस मामले में रेल पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। मामले में एसआईटी का गठन किया गया है। जल्द ही बदमाश गिरफ्तार होंगे।