रेल यात्री अब नवगछिया, थाना बिहपुर व नारायणपुर स्टेशनों पर भागलपुरी चादर खरीद पाएंगे
नवगछिया व नारायणपुर स्टेशन पर खरीद सकेंगे भागलपुरी चादर
भागलपुर | रेल यात्री अब नवगछिया, थाना बिहपुर व नारायणपुर स्टेशनों पर भागलपुरी चादर खरीद पाएंगे। जिले के तीन स्टेशनों पर एक स्टेशन एक उत्पाद (ओएसओपी) योजना के तहत काउंटर खुलेंगे। रेलवे इसके लिए बुनकरों को तरजीह देगा।
छोटे उद्यमियों व बुनकरों की आय बढ़ाने के लिए रेलवे स्टेशनों पर लोकल उत्पादों के विशेष काउंटर खोले जा रहे हैं। काउंटर के लिए बुनकरों से कम शुल्क लिया जाएगा। रेलवे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत स्वयं सहायता समूह और कमजोर वर्ग के लोगों को मौका देगा। भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास संघ लिमिटेड (ट्रायफेड) व राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम (एनएचडीसी) के लाभार्थियों को भी ओएसओपी में शामिल किया जाएगा। स्टेशन अधीक्षक को प्रतिभागियों के लिए रोस्टर तैयार करना होगा। ओएसओपी काउंटर आवेदकों की मौजूदगी में लकी ड्रा के माध्यम से अलॉट किया जाएगा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.