बेतिया रेलवे स्टेशन पर रेल पुलिस पाठशाला का शुभारंभ; लावारिस बच्चों को बनाया जायेगा शिक्षित

rail police school

रेलवे स्टेशन या प्लेटफार्म, सड़कों पर भटकने वाले लावारिस और जरूरतमंद बच्चों को अब रेल पुलिस पढाएगी। गरीब बच्चों को साक्षर बनाने की तरफ रेल पुलिस ने सराहनीय कदम बढ़ाया है। मुजफ्फरपुर, रक्सौल और समस्तीपुर के बाद बेतिया रेलवे स्टेशन से एक बार फिर इसकी शुरुआत की गयी है।

रेल पुलिस पाठशाला के चौथे ब्रांच की शुरुआत आज बेतिया रेलवे स्टेशन पर की गयी। मुजफ्फरपुर के रेल एसपी डॉ. कुमार आशीष ने यह अनोखी पहल शुरू की है। अब ऐसे बच्चों को शिक्षित किये जाने की जिम्मेवारी रेल एसपी ने ली है। इन बच्चों को निशुल्क शिक्षा देकर बच्चों को अज्ञानता और संभावित अपराध की दुनिया से मुक्त करने की कोशिश की है।

बता दें कि मुजफ्फरपुर में यह चौथा रेल पुलिस पाठशाला है जिसका शनिवार को शुभारंभ किया गया। पूर्व में रेल थाना मुजफ्फरपुर, रक्सौल, समस्तीपुर में रेल पुलिस पाठशाला खोला गया था। अब बेतिया में इसकी शुरुआत हुई है। रेल एसपी ने कहा कि बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए यह एक अनूठा प्रयास है। यह सामाजिक दायित्व भी बनता है कि इन बच्चों का कल सवारें एक अपराध मुक्त वातावरण के निर्माण में हम सभी भागीदारी बने।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts