रेलवे भर्ती बोर्ड : 2250 पदों की निकली बहाली, जल्द करें आवेदन
पटना: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने आधिकारिक तौर पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) में कांस्टेबल (एक्सई) और उप-निरीक्षक (एक्सई) के पदों लिए भर्ती निकाली है. आरपीएफ भर्ती 2024 अधिसूचना कुल 2250 रिक्तियों के लिए जारी की गई है. इस भर्ती अभियान का लक्ष्य 2000 कांस्टेबल और 250 एसआई रिक्तियों को भरना है. बता दें, इन पदों के लिए पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार RPF के आधिकारिक वेबसाइट rpf.Indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकेंगे. इस वेबसाइट पर उम्मीदवारों को आरपीएफ भर्ती 2024 से संबंधित में सभी अवश्यक जानकारियां मिल जाएगी. जिसमें आवेदन करने की तारीख और आवेदन पत्र जमा करने की तारीख के बारे में भी जानकारी होगी।
सामान्य और ओबीसी श्रेणियों से संबंधित आवेदकों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना आवश्यक है. इसके विपरीत, एससी, एसटी, महिला, पूर्व सैनिक और ईबीसी श्रेणियों के तहत आने वाले उम्मीदवारों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना आवश्यक है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.