बिहार में रेलवे स्टेशन होगा वर्ल्ड क्लास, थ्री स्टार होटल की होगी सुविधा

PatnaTrending
Google news

पटना: रेलयात्रियाें के लिए खुशखबरी है .अब रेलयात्रियाें काे ठहरना आसान हो गया है .बता दें कि अब होटल के लिए भटकना नहीं पड़ेगा .स्टेशन परिसर में ही थ्री स्टार होटल की सुविधा मिलेगी . स्टेशनों के सर्कुलेटिंग एरिया और पास की जमीन पर पीपीपी मोड पर होटल बनेगा . बता दें कि इसकी शुरुआत पूर्व मध्य रेल के राजेंद्रनगर टर्मिनल, गया जंक्शन और मुजफ्फरपुर जंक्शन से होगी।

हालांकि स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने के साथ ही हाेटल बनाने के योजना पर काम हो रहा है. पूर्व मध्य रेलवे के 12 स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाने की योजना है. जिसमे दानापुर मंडल के राजेंद्रनगर टर्मिनल और बक्सर स्टेशन शामिल हैं. साथ ही गया स्टेशन को डेवलप करने के लिए 300 करोड़ रुपए खर्च किये जायेंगे. यहां निर्माण कार्य शुरू हो चुका है बता दें कि इसे 2024 तक वर्ल्ड क्लास बनाने का लक्ष्य है. जबकि मुजफ्फरपुर और राजेंद्रनगर टर्मिनल पर अगस्त में काम शुरू हाेगा. मेट्रो प्रोजेक्ट की वजह से राजेंद्रनगर टर्मिनल पर काम तेज़ी से नहीं हो रहा है . जबकि यहां तीन लिफ्ट और दो एस्केलेटर लगाए गए हैं।

वर्ल्ड क्लास स्टेशन होने पर यात्रियों को इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा

ग्रीन बिल्डिंग का रूप दिया जाएगा

मॉल और मल्टीपर्पस बिल्डिंग बनेगी

अंडरग्राउंड पार्किंग की सुविधा होगी

आसपास की सड़कों को बेहतर बनाया जाएगा

सर्कुलेटिंग एरिया को सुरक्षित जोन के ताैर पर विकसित किया जायेगा

प्रवेश और निकास द्वार ऐसे बनाये जायेंगे ताकि भीड़ न हाे

प्रत्येक प्लेटफार्म पर एसकेलेटर व लिफ्ट की सुविधा होगी

खान-पान, वॉशरूम, पेयजल, एटीएम, और इंटरनेट की सुविधा हाेगी

Sumit ZaaDav

Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

Adblock Detected!

हमें विज्ञापन दिखाने की आज्ञा दें।