इंजन शंटिंग में कपलिंग में दबकर रेलकर्मी की मौत

olice

बरौनी। बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर-5 पर शनिवार को लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन से इंजन नंबर 22375 के शंटिंग करने के दौरान कपलिंग खोलने के वक्त दबने से ड्यूटी पर तैनात एक प्वाइंट्स मैन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो प्लेटफॉर्म पर खड़े कुछ लोगों ने उक्त कर्मी को दबा देखा तो ट्रेन के चालक को आवाज भी लगाई लेकिन चालक इंजन को आगे बढ़ाने की बजाय वहां से भाग निकला।

लोगों ने बताया कि अगर चालक ने थोड़ी सी भी सतर्कता दिखाई होती तो कर्मी की जान बच सकती थी। अब यह मामला जांच का विषय है। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान बरौनी जंक्शन पर तैनात 30 वर्षीय प्वाइंट्स मैन अमर कुमार के रूप में हुई है।

वह बरौनी साउथ रेलवे कॉलोनी में अपने परिजनों के साथ रहता था। वह दलसिंहसराय सरदारगंज का मूल निवासी था। घटना सुबह साढ़े 8 बजे की है। घटना की जानकारी मिलते ही रेल महकमे में खलबली मच गई। इधर, घटना से आक्रोशित रेलकर्मियों ने रेल प्रशासन के खिलाफ रोषपूर्ण प्रदर्शन किया व जमकर नारेबाजी भी की।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.