RailwaysBihar

बिहार के तीर्थयात्रियों को रेलवे की बड़ी सौगात, महा कुंभ पर प्रयागराज एवं नैनी स्टेशनों पर मिला इन ट्रेनों का ठहराव

बिहार के तीर्थयात्रियों को रेलवे ने बड़ी सुविधा दी है. महा कुंभ-2025 के अवसर पर प्रयागराज जं. एवं नैनी जं. स्टेशनों पर ट्रेनों  का अस्थायी ठहराव दिया गया है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने शुक्रवार को बताया कि महा कुंभ-2025 के अवसर पर रेलवे प्रशासन द्वारा श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए निम्नलिखित ट्रेनों का 02 मिनट का अस्थाई ठहराव निम्नानुसार प्रदान किया गया है.

1.    राजेन्द्रनगर से 09.01.2025 से 27.02.2025 तक खुलने वाली गाड़ी सं. 12393 राजेन्द्रनगर-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस प्रयागराज 00.20 बजे पहुॅच कर 00.22 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

2.    राजेन्द्रनगर से 09.01.2025 से 27.02.2025 तक खुलने वाली गाड़ी सं. 12394 नई दिल्ली- राजेन्द्रनगर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस प्रयागराज 00.38 बजे पहुॅच कर 00.40 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

3.    रक्सौल से 11.01.2025 से 22.02.2025 तक खुलने वाली गाड़ी सं. 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक अंत्योदय एक्सप्रेस नैनी जं. 07.33 बजे पहुॅच कर 07.35 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

4.    रक्सौल से 13.01.2025 से 24.02.2025 तक खुलने वाली गाड़ी सं. 15268 लोकमान्य तिलक-रक्सौल अंत्योदय एक्सप्रेस नैनी जं. 15.43 बजे पहुॅच कर 15.45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

9.    अहमदाबाद से 10.01.2025 से 26.02.2025 तक खुलने वाली गाड़ी सं. 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस 03.44/03.46 बजे भरतकूप स्टेशन पर तथा 03.52/03.54 बजे शिवरामपुर स्टेशन पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

10.    बरौनी से 09.01.2025 से 27.02.2025 तक खुलने वाली गाड़ी सं. 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 09.29/09.31 बजे शिवरामपुर स्टेशन पर तथा 09.37/09.39 बजे भरतकूप स्टेशन पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

5.    पुणे से 05.01.2025 से 26.02.2025 तक खुलने वाली गाड़ी सं. 11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस नैनी जं. 15.43 बजे पहुॅच कर 15.45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

6.    दरभंगा से 10.01.2025 से 21.02.2025 तक खुलने वाली गाड़ी सं. 11034 दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस नैनी जं. 07.33 बजे पहुॅच कर 07.35 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

7.    दरभंगा से 15.01.2025 से 26.02.2025 तक खुलने वाली गाड़ी सं. 15559 दरभंगा-अहमदाबाद अंत्योदय एक्सप्रेस नैनी जं. 07.33 बजे पहुॅच कर 07.35 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

8.    अहमदाबाद से 10.01.2025 से 21.02.2025 तक खुलने वाली गाड़ी सं. 15560 अहमदाबाद-दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस नैनी जं. 19.50 बजे पहुॅच कर 19.52 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी