रेलवे ने दी बड़ी सौगात, रक्सौल से जोगबनी भाया सीतामढ़ी चलेगी साप्ताहिक ट्रेन

RailwaysBiharNationalViral News
Google news

सीतामढ़ी जिलावासियों को रेलवे से बड़ी खुशखबरी मिली है। एक साथ दो एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेनों की सौगात मिली है।  अब यहां के लोग सीतामढ़ी से सीधा जोगबनी रेलवे स्टेशन तक की यात्रा कर सकेंगे।

रेलवे रक्सौल से जोगबनी भाया सीतामढ़ी – दरभंगा – झंझारपुर होते हुए जोगबनी तक एक साप्ताहिक ट्रेन परिचालन कराने जा रहा है, जिसकी मंजूरी 20 जनवरी 2024 को मिल चुकी है। हालांकि, सीतामढ़ी – दरभंगा के बीच शीशो रेलवे स्टेशन पर रेलवे एनआई कार्य करा रही है। जिस कारण इन ट्रेनों का परिचालन बाधित है। एनआई कार्य पूरा होते ही यह ट्रेन चलने लगेगी।

रक्सौल से सोमवार-गुरुवार को चलेगी ट्रेन

रेलवे रक्सौल से जोगबनी तक जो ट्रेनें चल रही है, उसमें कुल 12 कोच होंगे। जिसमें 02 एसएलआर कोच, 04 जीएस कोच, 5 जीएससीएन और एक आईएसीसीएन कोच होंगे।

यह ट्रेन रक्सौल से दोपहर 12:40 बजे प्रस्थान कर सीतामढ़ी दोपहर 02:52  बजे पहुंचेगी। यहां से दरभंगा शाम 04:35 बजे, सकड़ी शाम 05:28 बजे, झंझारपुर शाम 06:00 बजे, सरायगंज शाम 07:10 बजे, ललित ग्राम शाम 07:50 बजे, फारबिसगंज शाम 09:15 बजे तथा जोगबनी रात के 10:30  बजते पहुंचेगी। एक घंटा 15 मिनट ठहराव के बाद यह उसी दिन रक्सौल के लिए वापस होगी।

जयनगर-रक्सौल के बीच चलेगी एक सवारी गाड़ी

रेल सूत्रों की मानें तो रेलवे ने रक्सौल से जयनगर भाया सीतामढ़ी जल्द ही एक नई सवारी गाड़ी चलाने जा रही है। इसको लेकर भी नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

जयनगर से रक्सौल के बीच चलने वाली सवारी गाड़ी रक्सौल से शाम के 18:40 में प्रस्थान करेगी, जो दरभंगा दरभंगा रात के 11:55 बजे और जयनगर रात के 02:30 पहुंचेगी। जबकि वही ट्रेन जयनगर से सुबह के 03:45 बजे प्रस्थान करेगी, जो दरभंगा 05:25 बजे और रक्सौल 09:30 बजे पहुंचेगी।

यह ट्रेन सभी हॉल्ट एवं क्रासिंग स्टेशनों पर ठहराव करेगी। यह ट्रेन रक्सौल से चलने के बाद घोडासाहन, बैरागानिया, सीतामढी, जनकपुर रोड, दरभंगा, सकडी, पंडौल, मधुबनी व राजनगर समेत अन्य स्टेशनों पर कामर्शियल ठहराव करेगी।

इस सौगात से खुश हैं लोग

रेल प्रशासन द्वारा दोनों ट्रेनों के परिचालन को लेकर नोटिफिकेशन जारी किए जाने के बाद स्थानीय लोगों में हर्ष का माहौल है। लोगों की मानें तो कभी इस रूट से नार्थ ईस्ट ट्रेन गुजरती, जो बंद हो गई।

अब रक्सौल – जोगबनी के बीच ट्रेनों का परिचालन होने से यहां के लोगों को फायदा होगा। दूसरी ओर रक्सौल से जयनगर के बीच एक सवारी गाड़ी भी चलाने का निर्णय लिया गया है। जिससे लोग खुश दिख रहे हैं।

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

Adblock Detected!

हमें विज्ञापन दिखाने की आज्ञा दें।