रेलवे ने शिव भक्तों को दिया तोहफा, पटना-गया-रक्सौल से बाबाधाम के लिए 9 स्पेशल ट्रेन

GridArt 20240731 075012875

भारतीय रेलवे त्योहारी सीजन में हर बार स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करता रहता है. ऐसे में सावन माह में ट्रेनों में शिव भक्तों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने अतिरिक्त ट्रेनें चल रही है. पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर शिव भक्तों के लिए 9 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रही है. ये भगवान शिव के भक्तों के लिए एक अच्छी खबर है।

सुलतानगंज में ट्रेनों का दो मिनट का ठहराव: पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआर सरस्वती चंद्र ने बताया कि सावन में 9 जोड़ी ट्रेनें चलाई जा रही हैं. यह सारी ट्रेनें पटना, गया सरायगढ़, रक्सौल, जयनगर, सियालदह, गोरखपुर इन जगहों से चलाई जा रहे हैं. इसके अलावा कुछ और ट्रेनों का सुल्तानगंज जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल पर 2 मिनट का अतिरिक्त ठहराव भी दिया गया है. जसीडीह स्टेशन पर भी ठहराव में एक्सटेंशन की गई है।

“ट्रेन में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए 9 जोड़ी ट्रेनें चलाई जा रही हैं. यह सारी ट्रेनें पटना, गया सरायगढ़, रक्सौल, जयनगर, सियालदह, गोरखपुर इन जगहों से चलाई जा रहे हैं. इसके अलावा कुछ और ट्रेनों का सुल्तानगंज जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल पर 2 मिनट का अतिरिक्त ठहराव भी दिया गया है. जसीडीह स्टेशन पर भी ठहराव में एक्सटेंशन की गई है.” -सरस्वती चंद्र सीपीआरओ पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर

प्लेटफॉर्म पर बढ़ाई गई लाइट की सुविधा: उन्होंने कहा कि स्टेशनों पर साफ सफाई को लेकर इंस्टॉल पर अतिरिक्त व्यवस्था की गई है. साफ सफाई हो और अतिरिक्त सुविधा भी दी जा रही है ताकि शाकाहारी खाना मिल सके साफ सुथरा खाना मिल सके. प्लेटफार्म पर अतिरिक्त लाइट की व्यवस्था की गई है साथ ही सेट की भी व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो. जैसे कि किउल, पटना और बख्तियारपुर में आरपीएफ की गश्ती बढ़ाई गई है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts