Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार को रेलवे का तोहफा, 2584 करोड़ होंगे खर्च, 49 स्टेशन का कायाकल्प, PM मोदी करेंगे शिलान्यास

BySumit ZaaDav

अगस्त 6, 2023
GridArt 20230806 131640682

इंडियन रेलवे की ओर से बिहार को जबरदस्त तोहफा दिया जा रहा है. बताया जाता है कि बिहार में 2584 करोड रुपए की लागत से आधुनिक रेलवे स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा. योजना के अंतर्गत बिहार के पटना रेलवे स्टेशन का चयन हुआ है. अगर पूरे देश की बात करें तो 508 रेलवे स्टेशन को चुना गया है जिसे वर्ल्ड क्लास का बनाया जाएगा. योजना पर 25000 करोड रुपए खर्च होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ऑनलाइन माध्यम से इस परियोजना का शिलान्यास करेंगे।

आइए जानते हैं कि बिहार के कौन कौन से रेलवे स्टेशन को इस योजना के तहत चुना गया है।

अनुग्रह नारायण रोड, आरा जंक्शन बख्तियारपुर जंक्शन बनमनखी जंक्शन बापूधाम मोतिहारी बाढ़ बारसोई जंक्शन भभुआ रोड बिहार शरीफ बिहार दलसिंह सराय दरभंगा जंक्शन डोली डुमराव दुर्गावती फतुहा जंक्शन गया जंक्शन हाजीपुर जंक्शन जमालपुर जमुई जयनगर जहानाबाद कहलगांव खगरिया जंक्शन किशनगंज लखमीनिया मधुबनी मानसी जंक्शन मुजफ्फरपुर जंक्शन नरकटियागंज नवगछिया पहाड़पुर पीरपैंती रघुनाथपुर राजगीर रामदयालु नगर करौली जंक्शन सहरसा जंक्शन सकरी जंक्शन सलौना समस्तीपुर सासाराम सिमुलतला सीतामढ़ी सोनपुर सुल्तानगंज तारेगना ठाकुरगंज और कुदरा स्टेशन का नाम शामिल है…

अब आपको यह भी बता देते हैं कि इन स्टेशनों पर कौन-कौन सी सुविधाएं मिलने वाली है

हर स्टेशन का शहर के सिटी सेंटर के रूप में होगा विकास. जहां पर रूप प्लाजा होगा शॉपिंग जोन होंगे फूड कोर्ट होगा चिल्ड्रन प्ले एरिया जैसी कई सुविधाएं होंगी।

यात्रियों की सहूलियत के लिए अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार बनाया जाएगा।

मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण किया जाएगा ताकि यात्रियों को जो लोग छोड़ने आते हैं या लेने आते हैं उन्हें गाड़ी पार्क करने में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो।

रेलवे प्लेटफार्म पर लिफ्ट और एस्केलेटर लगाए जाएंगे ट्रैवलेटर एक्सक्यूटिव लांच वेटिंग एरिया दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाएं दी जाएगी।

रेलवे ने बताया कि कनेक्टिविटी के मल्टीमॉडल एकीकरण से पुनरीक्षित स्टेशन बनेंगे क्षेत्र के सामाजिक आर्थिक प्रगति का केंद्र होगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *