Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार और बंगाल को रेलवे का उपहार, पटना हावड़ा के बिच जल्द होगी बन्दे भारत की परिचालन

BySumit ZaaDav

अगस्त 2, 2023
GridArt 20230802 164901116

बिहार और बंगाल के लोगों के लिए बड़ी खबर है . पटना और हावड़ा के बीच चलने वाली बंदे भारत एक्सप्रेस का रूट, स्टॉपेज, टाइमिंग और किराए को लेकर मंथन चल रहा है. जो जल्द ही रेलवे बोर्ड के तरफ से समय सारणी और किराया तय कर पूर्व मध्य रेलवे को भेजा जाएगा।

बता दें कि पटना से हावड़ा के बीच जल्द ही बंदे भारत ट्रेन चलेगी. इस रूट से चलने वाली बंदे भारत की एक रैक मंगलवार सुबह पटना जंक्शन पहुंच गई है. ट्रेन में कुल 8 कोच होगी जिसमें 5 सामान्य चेयर कार और 2 एक्जीक्यूटिव चेयर कार सहित अन्य कोच है।

जानकारी के अनुसार हावड़ा जनशताब्दी के समय के आसपास ही पटना से चलाने की योजना है. बता दें की पटना से सुबह खुलकर दोपहर में हावड़ा पहुंचेगी और दोपहर में हावड़ा से पटना के लिए खुलेगी जो रात तक पटना पहुंचेगी. हालांकि रेलवे बोर्ड की ओर से पूर्व मध्य रेलवे की रिपोर्ट के आधार पर समय सारणी और रुकने वाले स्टेशनों का चयन प्रकिया अंतिम चरण में है।

जानकारी के अनुसार बंदेभारत पटना से खुलने के बाद किऊल या लखीसराय, जसीडीह , आसनसोल रुकते हुए हावड़ा को जायेगी . इसके अलावा और कौन कौन स्टेशन पर रुकेगी जिसकी जानकारी समय सारणी बनने पर मिलेगी।

पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि 8 कोच वाली बंदे भारत एक्सप्रेस पटना पहुंच गई है. इसकी परिचालन से पहले ट्रायल रन होगा . साथ ही कहा कि रेलवे की ओर से जल्द ही समय सारणी और किराया निर्धारित होगा . बता दें की फिलहाल अभी पटना से रांची के लिए बंदे भारत ट्रेन का संचालन हो रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *