RailwaysBihar

श्रावणी मेले पर श्रद्धालुओं को रेलवे की सौगात, भीड़ को देखते हुए चलाई जाएगी 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेन

Google news

शिव भक्तों कि सहूलियत के लिए पूर्व मध्य रेल ने सावन स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. पूर्व मध्यरेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पूर्व मध्य रेल द्वारा पटना एवं गया से मधुपुर के लिए, जयनगर से आसनसोल के लिए, रक्सौल और सरायगढ़ से देवघर के लिए 01-01 जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

चलेगी पटना-मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल: गाड़ी सं. 03266 ,03265 पटना-मधुपुर-पटना श्रावणी मेला स्पेशल (मोकामा-किउल-झाझा-जसीडीह) गाड़ी सं. 03266 पटना-मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल 21 जुलाई से 20 अगस्त तक प्रतिदिन पटना से 23.10 बजे खुलकर अगले दिन 04.10 बजे जसीडीह रूकते हुए 04.50 बजे मधुपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 03265 मधुपुर-पटना श्रावणी मेला स्पेशल 22 जुलाई से 21अगस्त तक प्रतिदिन मधुपुर से 05.00 बजे खुलकर 05.45 बजे जसीडीह रूकते हुए 12.00 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।

श्रावणी मेला स्पेशल 22 जुलाई से 21 अगस्त: गाड़ी सं. 03653 ,03654 गया-मधुपुर-गया श्रावणी मेला स्पेशल (नवादा-किउल-झाझा-जसीडीह) गाड़ी सं. 03653 गया-मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल 21 जुलाई से 20 अगस्त तक प्रतिदिन गया से 17.00 बजे खुलकर उसी दिन 23.05 बजे जसीडीह रूकते हुए 23.50 बजे मधुपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 03654 मधुपुर-गया श्रावणी मेला स्पेशल 22 जुलाई से 21 अगस्त तक प्रतिदिन मधुपुर से 01.00 बजे खुलकर 01.30 बजे जसीडीह रूकते हुए उसी दिन 10.25 बजे गया पहुंचेगी।

यहां जानें क्या है टाइमिंग: गाड़ी सं. 05597 ,05598 जयनगर-आसनसोल-जयनगर श्रावणी मेला स्पेशल (सप्ताह में तीन दिन) (दरभंगा-समस्तीपुर-बरौनी-मुंगेर-किउल-झाझा-जसीडीह) गाड़ी सं. 05597 जयनगर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल 23 जुलाई से 20 अगस्त तक सप्ताह के मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को जयनगर से 22.00 बजे खुलकर अगले दिन 09.10 बजे जसीडीह रूकते हुए 11.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 05598 आसनसोल-जयनगर श्रावणी मेला स्पेशल 24 जुलाई से 21 अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार, शनिवार एवं सोमवार को आसनसोल से 13.00 बजे खुलकर 14.32 बजे जसीडीह रूकते हुए अगले दिन 04.20 बजे जयनगर पहुंचेगी।

रक्सौल-देवधर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल: गाड़ी सं. 05551,05552 रक्सौल-देवधर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल सप्ताह में तीन दिन, सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-बरौनी-किउल-जमालपुर-सुलतानगंज-भागलपुर गाड़ी सं. 05551 रक्सौल-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल 21जुलाई से 20 अगस्त तक सप्ताह के रविवार, मंगलवार एवं गुरूवार को रक्सौल से 05.15 बजे खुलकर उसी दिन 13.38 बजे सुलतानगंज रूकते हुए 16.45 बजे देवघर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 05552 देवघर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल 21जुलाई से 20 अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार, मंगलवार और गुरुवार को देवघर से 17.45 बजे खुलकर 21.30 बजे सुलतानगंज रूकते हुए अगले दिन 06.00 बजे रक्सौल पहुंचेगी।

सरायगढ़ से देवधर के लिए श्रावणी मेला स्पेशल: गाड़ी सं. 05573 ,05574 सरायगढ़-देवधर-सरायगढ़ श्रावणी मेला स्पेशल(सुपौल-सहरसा-मानसी-खगड़िया-मुंगेर-सुलतानगंज-भागलपुर)- गाड़ी सं. 05573 सरायगढ़-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल 21 जुलाई से 20 अगस्त तक प्रतिदिन सरायगढ़ से 03.05 बजे खुलकर उसी दिन 07.50 बजे सुलतानगंज रूकते हुए 11.30 बजे देवघर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 05574 देवघर-सरायगढ़ श्रावणी मेला स्पेशल 21 जुलाई से 20 अगस्त तक प्रतिदिन देवघर से 11.45 बजे खुलकर 15.23 बजे सुलतानगंज रूकते हुए उसी दिन 22.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी।

Sumit ZaaDav

Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण