मंगलवार से शुरू हो रहे सावन के पावन महीने में भोले भक्तों की सुविधा व सहूलियत को ले रेलवे ने विभिन्न रूटों के लिए स्पेशल ट्रेनों की सौगात दी है। श्रद्धालुओं के लिए रेलवे द्वारा पटना-आसनसोल, गया-जसीडीह, रक्सौल-भागलपुर एवं गोरखपुर-देवघर के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा। सुल्तानगंज में 05 जोड़ी ट्रेनों का 02 मिनट का ठहराव दिया। जानकारी पूमरे सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने दी है।
जसीडीह में ट्रेनों के ठहराव समय में वृद्धि
मेला अवधि के दौरान गाड़ी संख्या 12305/06 कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस, 12273/74 दूरंतो एक्सप्रेस, 12023/24 जनशताब्दी एक्सप्रेस, 12303/04 पूर्वा एक्सप्रेस, 12359/60 गरीब रथ एक्सप्रेस, 12235/36 हमसफर एक्सप्रेस को छोड़कर जसीडीह स्टेशन पर रुकने वाली सभी मेल/एक्सप्रेस/पैसेंजर ट्रेन पांच मिनट के लिए रूकेगी। इसके साथ ही किउल-जमालपुर डेमू स्पेशल का मार्ग विस्तार सुल्तानगंज तक किया गया है।
सुल्तानगंज में चार जोड़ी ट्रेनों का दो मिनट का ठहराव
● 12253/54 यशवंतपुर-भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
● 13423/24 भागलपुर-अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
● 13429/30 मालदा टाउन-आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
● 15619/20 गया-कामाख्या एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
● 15626/25 अगरतला-देवघर-अगरतला एक्सप्रेस (साप्ताहिक)