रेलवे ने तीन सितंबर तक रद्द कर दी हैं 20 ट्रेनें, कहीं आपकी ट्रेन भी तो कैंसिल नहीं, देखें लिस्ट

GridArt 20230823 115734539

भारतीय रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 20 ट्रेने रद्द कर दी हैं। रेलवे ने बताया है कि डेवलपमेंट व मेंटनेंस काम के चलते आज से 3 सितंबर तक गाड़ियों को किया कैंसिल किया गया  है। बता दें कि चार दिन पहले भी रेलवे ने ट्रेनों को कैंसिल किया था। इन ट्रेनों के रद्द होने से रक्षाबंधन के त्योहार पर भी असर पड़ेगा।

दो सितंबर तक ये ट्रेनें हैं कैंसिल

08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल

08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल
08739 शहडोल–बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
08729 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल
08701 रायपुर- दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल
08702 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
07805 गोंदिया- कंटगी डेमू पैसेंजर स्पेशल
07806 कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल
07809 गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल
08714 इतवारी- बालाघाट मेमू पैसेंजर स्पेशल
08715 बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल
08806 गोंदिया-वड़सा मेमू पैसेंजर स्पेशल

तीन सितंबर तक कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें

08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
08730 डोगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
07810 कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल
08808 वड़सा-चान्दा फोर्ट मेमू पैसेंजर स्पेशल
08805 चान्दा फोर्ट-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल
08723 डोगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल
08724 गोंदिया – रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts