RailwaysBihar

श्रावणी मेला को लेकर रेलवे ने विशेष ट्रेनें चलाने का लिया फैसला, 91000 बर्थों पर पैसेंजर कर सकेंगे यात्रा

Google news

श्रावणी मेला एक शुभ तीर्थयात्रा है, जो दूर-दूर से अनगिनत भक्तों को आकर्षित करती है. श्रावण (जुलाई-अगस्त) के पवित्र महीने के दौरान इस भव्य सभा का आयोजन भगवान शिव की पूजा करने के लिए की जाती है. इस पवित्र अवसर के महत्व को पहचानते हुए और भक्तों की आसान आवाजाही की सुविधा के लिए, पूर्व रेलवे ने 6 विशेष ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है।

जयनगर-आसनसोल का होगा परिचालन: 05597 जयनगर-आसनसोल त्रि-साप्ताहिक स्पेशल (13 यात्राएं) दिनांक 23.07.2024 और 20.08.2024 के बीच प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को जयनगर से 22:00 बजे प्रस्थान करेगी, जो अगले दिन 11:30 बजे आसनसोल पहुंचेगी और 05598 आसनसोल-जयनगर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल (13 यात्राएं) दिनांक 24.07.2024 और 21.08.2024 के बीच प्रत्येक बुधवार, शनिवार और सोमवार को आसनसोल से 13:00 बजे रवाना होगी, जो अगले दिन 04:20 बजे जयनगर पहुंचेगी।

इस रूट से गुजरेगी ट्रेन: वहीं, विशेष ट्रेन मधुबनी, सकरी जं., दरभंगा, समस्तीपुर, दलसिंह सराय, बछवारा, बरौनी, बेगुसराय, साहेबपुर कमाल जं., सबदलपुर जं., मुंगेर, जमालपुर, अभयपुर, किऊल, मननपुर, जमुई, झाझा, सिमुलतला, जसीडीह, मधुपुर और चित्तरंजन स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी. ट्रेन में स्लीपर क्लास की सुविधा होगी।

रक्सौल-देवघर से कर सकेंगे यात्रा: वहीं, 05551 रक्सौल-देवघर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल (14 यात्राएं) दिनांक 21.07.2024 और 20.08.2024 के बीच प्रत्येक रविवार, मंगलवार और गुरुवार को रक्सौल से 05:15 बजे खुलेगी, जो उसी दिन 16:45 बजे देवघर पहुंचेगी और 05552 देवघर-रक्सौल त्रि-साप्ताहिक स्पेशल (14 यात्राएं) दिनांक 21.07.2024 और 20.08.2024 के बीच प्रत्येक रविवार, मंगलवार और गुरुवार देवघर से 17:45 बजे प्रस्थान करेगी, जो अगले दिन 06:00 बजे रक्सौल पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन: वहीं, यह स्पेशल ट्रेन चौड़ादानो, बैरगनिया, सीतामढी जं., रुन्नी सैदपुर, मुजफ्फपुर, समस्तीपुर, बरौनी, मनकठा, किऊल, अभयपुर, जमालपुर, सुल्तानगंज, भागलपुर, बाराहाट जं. स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी. ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी और शयनयान श्रेणी के आवास होंगे।

गोरखपुर-देवघर स्पेशल का भी परिचालन: वहीं, 05028 गोरखपुर-देवघर स्पेशल (32 ट्रिप) दिनांक 20.07.2024 से 20.08.2024 तक प्रतिदिन गोरखपुर से 20:00 बजे प्रस्थान करेगी, जो अगले दिन 13:15 बजे देवघर पहुंचेगी. 05027 देवघर-गोरखपुर स्पेशल (32 यात्राएँ) दिनांक 21.07.2024 से 21.08.2024 तक प्रतिदिन देवघर से 14:00 बजे प्रस्थान करेगी जो अगले दिन 03:00 बजे गोरखपुर पहुँचेगी. स्पेशल ट्रेन चौरी चौरा, देवरिया सदर, भटनी, मैरवा, सीवान, एकमा, छपरा, दिघवारा, सोनपुर, हाजीपुर, देसरी, शाहपुर पटोरी, बछवारा, बरौनी, बेगूसराय, साहेबपुर कमाल, मुंगेर, सुल्तानगंज, भागलपुर, बाराहाट जंक्शन और बांका जं. पर मार्ग में दोनों दिशाओं में रुकेगी. ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी और शयनयान श्रेणी के आवास होंगे।

गया-मधुपुर मेमू स्पेशल से कर सकेंगे यात्रा: 03653 गया-मधुपुर मेमू स्पेशल (31 ट्रिप) दिनांक 21.07.2024 से 20.08.2024 तक प्रतिदिन गया से 17:00 बजे खुलेगी, जो उसी दिन 23:50 बजे मधुपुर पहुंचेगी. 03654 मधुपुर-गया मेमू स्पेशल (31 ट्रिप) दिनांक 22.07.2024 से 21.08.2024 तक प्रतिदिन मधुपुर से 01:00 बजे खुलेगी जो उसी दिन 10:25 बजे गया पहुंचेगी. विशेष ट्रेन तिलैया जंक्शन, नवादा, शेखपुरा जंक्शन, किऊल, मननपुर, जमुई, झाझा, सिमुलतला और जसीडीह जंक्शन पर मार्ग में दोनों दिशाओं में रुकेगी।

इन दिशाओं में रुकेगी ट्रेन: 03266 पटना-मधुपुर मेमू स्पेशल (31 ट्रिप) दिनांक 21.07.2024 से 20.08.2024 तक प्रतिदिन पटना से 23:10 बजे खुलेगी जो अगले दिन प्रातः 04:50 बजे मधुपुर पहुँचेगी. 03265 मधुपुर-पटना मेमू स्पेशल (31 ट्रिप) दिनांक 22.07.2024 से 21.08.2024 तक प्रतिदिन मधुपुर से 05:00 बजे खुलेगी, जो उसी दिन 12:00 बजे पटना पहुँचेगी. विशेष ट्रेन राजेंद्र नगर टर्मिनल, पटना साहेब, फतुहा जंक्शन, खुसरोपुर, करौता, बख्तियारपुर जंक्शन, अथमल गोला, बाढ़, मोकामा, हाथीदह जंक्शन, बड़हिया, मनकठा, लक्खीसराय जंक्शन, किऊल, मननपुर, जमुई, झाझा, सिमुलतला और जसीडीह स्टेशनों पर मार्ग में दोनों दिशाओं में रुकेगी।

सरायगढ़-देवघर मेमू स्पेशल को होगा परिचालन: 05573 सरायगढ़-देवघर मेमू स्पेशल (31 ट्रिप) दिनांक 21.07.2024 से 20.08.2024 तक प्रतिदिन सरायगढ़ से 03:05 बजे खुलेगी, जो उसी दिन 11:30 बजे देवघर पहुँचेगी. 05574 देवघर-सरायगढ़ मेमू स्पेशल (31 ट्रिप) दिनांक 22.07.2024 से 21.08.2024 तक प्रतिदिन देवघर से 11:45 बजे खुलेगी जो उसी दिन 22:15 बजे सरायगढ़ पहुँचेगी।

देवघर-रक्सौल से भी कर सकेंगे यात्रा: विशेष ट्रेन थरबिटिया, सुपौल, गढ़ बरुआरी, पंचगछिया, सहरसा जंक्शन, सोनबरसा कचेरी, सिमरी बख्तियारपुर, कोपरिया, धमारा घाट, बदला घाट, मानसी जंक्शन, खगड़िया जंक्शन, सबदलपुर जंक्शन, मुंगेर, सुल्तानगंज, भागलपुर जंक्शन, बाराहाट जंक्शन और बांका जं. पर मार्ग में दोनों दिशाओं में रुकेगी. 05598 आसनसोल-जयनगर त्रि साप्ताहिक स्पेशल, 05552 देवघर-रक्सौल त्रि-साप्ताहिक स्पेशल और 05027 देवघर-गोरखपुर स्पेशल की बुकिंग पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध हैं।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Sumit ZaaDav

Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण