दिवाली और छठ के मौके पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पर्व मध्य रेलवे (ECR) की ओर से कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यात्रियों की मांग को देखते हुए इस वर्ष त्योहारों के दौरान ईसीआर के क्षेत्राधिकार से शुरू और समाप्त होने वाली कुल 75 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इन ट्रेनों के कुल 1131 फेरे लगाए जायेंगे। फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों में कुल 01 लाख 50 हजार बर्थ उपलब्ध कराए गए हैं।
पिछले साल चली थी 60 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें
रेलवे के अनुसार पिछले वर्ष त्योहारों के दौरान कुल 60 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया था। उन ट्रेनों के कुल 696 फेरे लगाए गये थे तथा उनके जरिए कुल 01 लाख 05 हजार बर्थ उपलब्ध कराए गए थे।फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों में कुल 01 लाख 50 हजार बर्थ उपलब्ध कराए गए हैं। रेलवे के अनुसार पिछले वर्ष त्योहारों के दौरान कुल 60 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया था। उन ट्रेनों के कुल 696 फेरे लगाए गये थे तथा उनके जरिए कुल 01 लाख 05 हजार बर्थ उपलब्ध कराए गए थे।
इसके अलावा दूसरे क्षेत्रीय रेलों से खुलकर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली कुल 19 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का भी परिचालन किया जा रहा है। इन स्पेशल ट्रेनों के कुल 222 फेरे लगेंगे जिनमें 20 हजार से ज्यादा लोगों को बर्थ उपलब्ध कराया गया है। जबकि पिछले वर्ष इतने ही स्पेशल ट्रेनों के 100 फेरे लगाए गये थे जिनसे लगभग 10 हजार लोगों को बर्थ उपलब्ध कराया गया था। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी की ओर से बताया गया है कि इसके साथ ही और कई दर्जन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की योजना बनाई जा रही है जिसकी अधिसूचना शीघ्र ही जारी की जायेगी।
पटना और आरा से चलेंगी ये ट्रेनें
दीपावली एवं छठ के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । इसी क्रम में पटना एवं आरा से आनंद विहार, नई दिल्ली से बनमनखी, धनबाद से रक्सौल, अहमदाबाद से पटना के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा जिनका विवरण निम्नानुसार है-
1.गाड़ी सं. 02248/02247 आनंद विहार-पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (प्रयागराज-डीडीयू के रास्ते)- गाड़ी संख्या 02248 आनंद विहार-पटना विहार सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल 09, 11, 16 एवं 18.11.2023 को आनंद विहार से 00.30 बजे खुलकर उसी दिन 16.30 बजे पटना जं. पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 02247 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल 09, 11, 16 एवं 18.11.2023 को पटना से 19.10 बजे खुलकर अगले दिन 10.50 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। इस स्पेशल में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, तृतीय श्रेणी एवं तृतीय इकॉनोमी श्रेणी के 01-01 कोच, शयनयान श्रेणी के 09 एवं साधारण श्रेणी के 05 कोच होंगे।
-
गाड़ी सं. 03227/03228 आरा-आनंद विहार-आरा पूजा स्पेशल (डीडीयू-प्रयागराज-कानपुर के रास्ते)- गाड़ी संख्या 03227 आरा-आनंद विहार पूजा स्पेशल 13, 15, 18, 22, 25 एवं 29.11.2023 तथा 02.12.2023 को आरा से 15.45 बजे खुलकर अगले दिन 07.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 03228 आनंद विहार-आरा पूजा स्पेशल 14, 16, 19, 23, 26 एवं 30.11.2023 तथा 03.12.2023 को आनंद विहार से 09.30 बजे खुलकर अगले दिन 04.00 बजे आरा पहुंचेगी। इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 11 एवं साधारण श्रेणी के 11 कोच होंगे।
-
गाड़ी सं. 03301/03302 धनबाद-रक्सौल-धनबाद अनारक्षित स्पेशल (झाझा-बरौनी-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी के रास्ते)- गाड़ी संख्या 03301 धनबाद-रक्सौल स्पेशल 15.11.2023 एवं 17.11.2023 को धनबाद से 04.10 बजे खुलकर उसी दिन 16.45 बजे रक्सौल पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 03302 रक्सौल-धनबाद स्पेशल 15.11.2023 एवं 17.11.2023 को रक्सौल से 20.00 बजे खुलकर अगले दिन 09.00 बजे धनबाद पहुंचेगी। इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 22 कोच होंगे।
-
गाड़ी सं. 04016/04015 नई दिल्ली-बनमनखी-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल (मुरादाबाद-गोरखपुर-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-बरौनी-बेगुसराय-सहरसा के रास्ते)- गाड़ी संख्या 04016 नई दिल्ली-बनमनखी फेस्टिवल स्पेशल 09, 12 एवं 15.11.2023 को नई दिल्ली से 14.55 बजे खुलकर अगले दिन 16.45 बजे बनमनखी पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 04015 बनमनखी-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 10, 13 एवं 16.11.2023 को बनमनखी से 17.30 बजे खुलकर अगले दिन 19.20 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इस स्पेशल में वातानुकूलित तृतीय इकॉनोमी श्रेणी के 20 कोच होंगे।
-
गाड़ी सं. 09423/09424 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद स्पेशल (रतलाम-उज्जैन-बीना- सतना-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू के रास्ते)- गाड़ी संख्या 09423 अहमदाबाद-पटना स्पेशल (साप्ताहिक) दिनांक 13, 20 एवं 27.11.2023 (सोमवार) को अहमदाबाद से 21.05 बजे खुलकर बुधवार को 03.45 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 09424 पटना-अहमदाबाद स्पेशल (साप्ताहिक) दिनांक 15, 22 एवं 29.11.2023 (बुधवार) को पटना से 06.45 बजे खुलकर गुरूवार को 12.20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इस स्पेशल में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 08 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे।