त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे देशभर में कुल 283 स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। यात्रियों को परेशानी से बचाने के लिए ये ट्रेनें कुल 4480 फेरे लगाएंगी। रेलवे का उद्देश्य प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करना है। पिछले वर्ष भी 216 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं, जिसने कुल 2614 फेरे लिए थे।
दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर प्रत्येक वर्ष विभिन्न महानगरों से उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड एवं बंगाल जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे ने दिल्ली-पटना, दिल्ली-वैष्णो देवी (कटरा), दानापुर-सहरसा, दानापुर-बेंगलुरु, अंबाला-सहरसा, मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर, पुरी-पटना एवं ओखा-नाहरलागुन, सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी, कोचुवेली-बेंगलुरु, बनारस-मुंबई, हावड़ा-रक्सौल जैसे रेलवे मार्गों पर देशभर के प्रमुख स्थलों को जोड़ने के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की तैयारी कर रखी है।
अनारक्षित कोचों में यात्रियों को कतार बनाकर व्यवस्थित तरीके से प्रवेश कराने के लिए रेलवे की ओर से अतिरिक्त आरपीएफ कर्मचारियों की तैनाती की गई है। प्रमुख स्टेशनों की सुरक्षा भी इनकी जिम्मेवारी होगी।
ट्रेनों के सुचारू संचालन के लिए स्टेशनों पर अधिकारियों को आपातकालीन ड्यूटी पर तैनात किया गया है। बड़े स्टेशनों पर ‘मे आइ हेल्प यू’ बूथ चालू किए गए हैं, जहां से यात्रियों को मदद मिल सकती है। एंबुलेंस के साथ डाक्टरों की टीमें भी लगाई गई हैं।