Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पटना सहित 11 जिलों में बारिश की चेतावनी, उत्तर बिहार के इन जिलों में होगी भारी बारिश

BySumit ZaaDav

अगस्त 6, 2023
75120 weatherforecastmain min

बिहार में मौसम का रूख बदल गया है लिहाजा मौसम विभाग ने प्रदेश के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून की सक्रियता से पटना सहित 11 जिलों में रविवार को कहीं भारी तो कहीं अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान केन्द्र पटना ने रविवार को नवादा, शेखपुरा और जमुई के लिए अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, पटना, मुजफ्फरपुर, सारण, मुंगेर, नालंदा, बांका, जहानाबाद और गया जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य के अधिकतर जिलों में एक या दो स्थानों पर वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक 7 अगस्त को सभी जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात का अलर्ट है। अररिया, पूर्णिया, कटिहार, बांका, पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, में बहुत भारी बारिश और सहरसा, मधेपुरा, खगड़िया, सुपौल, मधुबनी और समस्तीपुर में भारी बारिश की चेतावनी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *