बिहार के इन 14 जिलों में बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग की चेतावनी, ठनका गिरने की भी आशंका

RainRain

बिहार में पिछले एक सप्ताह से तेज धूप और चिलचिलाती गर्मी का असर देखने को मिल रहा है। दिन में अधिकतम तापमान बढ़ रहा है जबकि रात में हल्की ठंड का एहसास हो रहा है। हालांकि, मौसम विभाग ने शनिवार को राज्य के कई जिलों में मौसम बदलने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पश्चिमी राजस्थान और गांगेय पश्चिम बंगाल के आसपास साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है, जिसका असर बिहार में भी पड़ सकता है। इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने 14 जिलों में बारिश और आकाशीय बिजली गिरने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।

बिहार के इन 14 जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, खगड़िया, बांका, जमुई, मुंगेर, गया और नवादा में गरज-तड़क के साथ बारिश होने के पूरे आसार हैं।

NDimg0960a99c8f2a43d4a4066781b40f56c41NDimg0960a99c8f2a43d4a4066781b40f56c41

मौसम वैज्ञानिक कुमार गौरव ने बताया कि उत्तर-पूर्वी बिहार के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। हालांकि, 23 फरवरी के बाद मौसम साफ हो जाएगा और लोगों को फिर से धूप का सामना करना पड़ सकता है।

खराब मौसम में सावधानी बरतने की सलाह

तापमान की बात करें तो अगले 48 घंटे तक न्यूनतम तापमान 10 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। अधिकतम तापमान 28 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जाएगा। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और खराब मौसम में सावधानी बरतने की सलाह दी है।

Related Post
Recent Posts
whatsapp