बिहार के लिए मौसम विभाग ने एकबार फिर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में आज से बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। बिहार के 19 जिलों में अगले 48 घंटों में बारिश होगी। इसके साथ ही वज्रपात की भी आशंका जतायी जा रही है।
इन 19 जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए बारिश के साथ-साथ ठंड में इजाफा होने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार और रविवार को बिहार के 19 जिलों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की माने तो शनिवार को पटना, गया, नालंदा, नवादा, औरंगाबाद, अरवल, रोहतास, बक्सर और जहानाबाद में बादल गरजेगा और या दो स्थानों पर बिजली कड़कने के साथ हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है।
वहीं, 29 दिसंबर यानी रविवार को भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण और गोपालगंज में हल्की बारिश होगी। मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती परिसंचरण के कारण देखने को मिल रहा है।
इन जिलों में छाए रहेंगे बादल
मौसम विभाग की माने तो कई जिलों में बादल छाए रहेंगे। पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में बादल छाए रहने की पूरी संभावना है। कई इलाकों में छिटपुट बारिश भी देखने को मिल सकती है।
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 28-29 दिसंबर से उत्तर-पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखने को मिल सकता है। साथ ही एक चक्रवाती परिसंचरण पूर्वी बांग्लादेश, उत्तरी पंजाब और उसके आसपास 1.5 किमी ऊपर बना है।