बिहार के इन 11 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, 23 जिलों में घने कोहरे की भी चेतावनी, 8वीं तक के विद्यालय 15 जनवरी तक बंद

RainRain

बिहार में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। कुछ दिनों पहले तक बिहार में भीषण ठंड का असर देखने को मिल रहा था लेकिन दो-तीन दिनों से ठंड कम देखने को मिल रही है। कुछ दिनों निकल रही अच्छी धूप की वजह से लोगों को काफी राहत मिली है। हालांकि, रविवार की शाम हुई बारिश ने एक बार ठंड बढ़ा दी है।

मौसम विभाग का अलर्ट

रविवार शाम पटना और बक्सर में हल्की बूंदाबांदी बारिश हुई। सोमवार सुबह से ही पटना में ठंडी हवा चल रही है। वहीं, कोहरे ने परेशानी बढ़ा दी है। कड़ाके की ठंड के बीच आज सभी जिलों में बादल छाए रहने की संभावना है। इन सबके बीच प्रदेश के 11 जिलों में हल्की बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। बिहार के गोपालगंज, सारण, सीवान, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, अरवल और औरंगाबाद में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

NDimgea3f398b76f843b1a0404204da6b182011NDimgea3f398b76f843b1a0404204da6b182011

23 जिलों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट

इसके अलावा 23 जिलों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां विजिबिलिटी 50 से 150 के बीच बनी रह सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिमी भारत को 14 जनवरी तक प्रभावित कर सकता है, जिससे मौसम में बदलाव की संभावना है।

इन सबके बीच ठंड की वजह से पटना, भागलपुर, बेगूसराय और रोहतास में पहली से आठवीं क्लास तक के स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई है। इन जिलों के डीएम ने 15 जनवरी तक स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है। वहीं, 9वीं से 12वीं तक के स्कूल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत संचालित होंगे।

Related Post
Recent Posts
whatsapp