देश के कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया जा चुका है। दिल्ली में पिछले 41 सालों का रिकॉर्ड टूट चुका है। यहां भीषण बारिश का असर ये हुआ है कि सभी सड़क, नदी, नालों में सिर्फ पानी ही दिखाई पड़ रहा है। सोसाइटी हो या गली मोहल्ला या सड़क सभी जलमग्न हो चुके हैं। इस मॉनसून की बारिश का असर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, केरल समेत कई राज्यों में देखने को मिल रहा है। बारिश हिमाचल प्रदेश में भी खूब तबाही मचा रही है। इस कारण हिमाचल प्रदेश के 7 जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही बदरीनाथ नेशनल हाईवे और अटल टनल को बंद कर दिया गया है।
सीएम केजरीवाल की मीटिंग
दिल्ली में लगातार हो रही बारिश के कारण यमुना का जलस्तर खतरे के निशाना के करीब पहुंच चुका है। इस हालात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंत्रियों संग बैठक की है।
पंजाब में बाढ़ की मार
पंजाब में हुई बारिश और नदियों के जलस्तर में वृद्धि के कारण बाढ़ आ गई है। रूपनगर जिले में ड्रोन से यह दृश्य रिकॉर्ड किया गया है।
हिमाचल प्रदेश में लैंड स्लाइड
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में स्थित गम्बरोला ब्रिज हाल्ट पर लैंडस्लाइड देखने को मिला है। पिछले 2-3 दिनों से हो रही बारिश के कारण बाढ़ और लैंडस्लाइड जैसी घटनाएं देखने को मिल रही हैं।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री की अपील
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू ने लोगों से अपील की है कि लोग अगले 24 घंटे अपने घर के अंदर ही रहें। क्योंकि अगले 24 घंटे भारी बारिश की संभावना है। इसके मद्देनजर हमने 3 हेल्पलाइन नंबर 1100, 1070 और 1077 जारी किए हैं। किसी भी आपातकालीन स्थिति के दौरान इन तीन नंबरों पर कभी भी कॉल करें।
बारिश के कारण मौत
बारिश के कारण प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से अबतक लगभग 31 लोगों की मौत हो चुकी है।
प्रगति मैदान टनल बंद
प्रगति मैदान टनल में पानी भर जाने के कारण उसे बंद कर दिया गया है। बता दें कि यमुान का जलस्तर रिकॉर्ड लेवल 203.33 मीटर पर बह रहा है। वहीं वार्निंग लेवल 204.50 है।